जयपुर

अर्शदीप के समर्थन में उतरे सांसद राघव चड्ढा, परिवार से की मुलाकात, कहा: आपका ही नहीं अर्श देश का बेटा

राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने मोहाली में की अर्शदीप के माता-पिता से मुलाकात, कहा: अर्शदीप पंजाब की शान हैं, आप सरकार के पूर्ण समर्थन का दिया आश्वासन

जयपुरSep 06, 2022 / 02:02 pm

pushpendra shekhawat

चंडीगढ़। पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को हुए मुकाबले में एक कैच छोड़ने के बादट्रोल का शिकार हो रहे भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के समर्थन में पंजाब सरकार और आप के वरिष्ठ नेता उतर आए हैं। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और पंजाब के कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान ने क्रिकेटर अर्शदीप सिंह के माता-पिता से सोमवार शाम मोहाली में उनके आवास पर मुलाकात की।
आप के दोनों नेताओं ने प्रतिभाशाली भारतीय गेंदबाज के ख़िलाफ़ दुष्प्रचार के खिलाफ परिवार को पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आप सरकार अर्शदीप सिंह के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि कैच छूटना खेल के दौरान एक साधारण बात है जो किसी से भी हो सकती है। इसके लिए लोगों को व्यक्तिगत रूप से किसी खिलाड़ी पर हमला नहीं करना चाहिए।
अर्शदीप और परिवार को सैल्यूट

सांसद राघव चड्ढा ने कहा अर्शदीप इस परिवार का ही नहीं, पंजाब और देश का बेटा है। 140 करोड़ की आबादी वाले देश में सलेक्ट होना और नीली जर्सी पहनना कोई आसान बात नहीं है। यह उसकी मेहनत है, जा आज इस मुकाम पर पहुंचा है। उसे ट्रोल किया जा रहा है। हम इसका विरोध करते हैं। हम अर्शदीप और उसके परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि मध्यमवर्गीय परिवार से आया एक बच्चा मात्र 23 साल की उम्र में भारत को रिप्रजेंट कर रहा है। हम अर्शदीप और उसके परिवार को सैल्यूट करते हैं।

Hindi News / Jaipur / अर्शदीप के समर्थन में उतरे सांसद राघव चड्ढा, परिवार से की मुलाकात, कहा: आपका ही नहीं अर्श देश का बेटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.