आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग ने 50 रूपए का शुल्क भी निर्धारित किया गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि आधार कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अपडेट किया जा सकेगा। इसके लिए आधार कार्ड धारक से बायोमेट्रिक अपडेशन के लिए जरूरी दस्तावेज भी लेकर जाने होंगे। जैसे बिजली का बिल, स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, दसवीं का प्रमाणपत्र इत्यादि।
दस साल बाद अगर आप आधार अपडेट नहीं कराते हैं तो आपको कई सुविधाओं से वंचित रहना पड़ सकता है। ऐसे में आप जितना जल्दी हो सके अपने प्रमाण पत्र के साथ जाकर किसी भी ई मित्र या फिर स्वयं अपना आधार कार्ड अपडेट करा लें।
राजस्थान सरकार ने फिलहाल आधार कार्ड को अपडेट कराने का आग्रह किया है। सरकार इसे लेकर अभी सख्त नहीं हुई है लेकिन अगामी छह महीने में सख्ती की जाएगी और फिर कोई भी कार्य आपका नहीं होगा।
डीओआईडी की माने तो अभी राजस्थान में 7.35 करोड़ लोगों के आधार कार्ड बने हुए हैं, जो कुल संभावित आबादी का 92 प्रतिशत है। जिन लोगों ने दस वर्ष के भीतर आधार अपडेट कराया है, उन्हें इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी।