scriptAlert: आधार कार्ड 10 साल पहले बना है तो कराइए अपडेट, नहीं तो बंद हो जाएंगे सारे काम, ये है अपडेट कराने का तरीका | Aadhar card is made 10 years ago, then update it other face problem | Patrika News
जयपुर

Alert: आधार कार्ड 10 साल पहले बना है तो कराइए अपडेट, नहीं तो बंद हो जाएंगे सारे काम, ये है अपडेट कराने का तरीका

अगर आप ने दस साल पहले अपना आधार कार्ड (Aadhar card) बनवाया है तो फिर एक बार इसे सही कराने की तैयारी कर लिजिए। राजस्थान (Rajasthan) के सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग (DOIT) ने सभी जिला अधिकारियों और कलक्टर को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग ने बहुत ही साफ कहा है कि अगर आपका आधार कार्ड दस साल पुराना है तो इसे अपडेट करना होगा।

जयपुरOct 14, 2022 / 11:36 am

Anand Mani Tripathi

मात्र ₹25 में बदलें आधार कार्ड (Aadhar Card) में लगी फोटो, जानिए पूरा नियम

मात्र ₹25 में बदलें आधार कार्ड (Aadhar Card) में लगी फोटो, जानिए पूरा नियम

अगर आप ने दस साल पहले अपना आधार कार्ड( बनवाया है तो फिर एक बार इसे सही कराने की तैयारी कर लिजिए। राजस्थान के सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग (डीओआइटी) ने सभी जिला अधिकारियों और कलक्टर को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग ने बहुत ही साफ कहा है कि अगर आपका आधार कार्ड दस साल पुराना है तो इसे अपडेट करना होगा।
सबसे बड़ी बात यह है कि यह आदेश भले ही कलेक्टरों को सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग (डीओआइटी) ने जारी किया है लेकिन आया यह केंद्र सरकार से है। आधार का समन्वय करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआइएडीआई) ने सभी राज्यों को पत्र भेजा है और इसी आधार पर डीओआइटी ने भी लोगों को इसके लिए जागरूक करने के लिए कहा है।
आनलाइन और आफलाइन करा सकते हैं अपडेट
आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग ने 50 रूपए का शुल्क भी निर्धारित किया गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि आधार कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अपडेट किया जा सकेगा। इसके लिए आधार कार्ड धारक से बायोमेट्रिक अपडेशन के लिए जरूरी दस्तावेज भी लेकर जाने होंगे। जैसे बिजली का बिल, स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, दसवीं का प्रमाणपत्र इत्यादि।
अपडेट नहीं होने पर सुविधा बंद
दस साल बाद अगर आप आधार अपडेट नहीं कराते हैं तो आपको कई सुविधाओं से वंचित रहना पड़ सकता है। ऐसे में आप जितना जल्दी हो सके अपने प्रमाण पत्र के साथ जाकर किसी भी ई मित्र या फिर स्वयं अपना आधार कार्ड अपडेट करा लें।
छह महीने बाद सख्ती
राजस्थान सरकार ने फिलहाल आधार कार्ड को अपडेट कराने का आग्रह किया है। सरकार इसे लेकर अभी सख्त नहीं हुई है लेकिन अगामी छह महीने में सख्ती की जाएगी और फिर कोई भी कार्य आपका नहीं होगा।
प्रदेश में 7.35 करोड़ आधार
डीओआईडी की माने तो अभी राजस्थान में 7.35 करोड़ लोगों के आधार कार्ड बने हुए हैं, जो कुल संभावित आबादी का 92 प्रतिशत है। जिन लोगों ने दस वर्ष के भीतर आधार अपडेट कराया है, उन्हें इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी।

Hindi News / Jaipur / Alert: आधार कार्ड 10 साल पहले बना है तो कराइए अपडेट, नहीं तो बंद हो जाएंगे सारे काम, ये है अपडेट कराने का तरीका

ट्रेंडिंग वीडियो