जयपुर

राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्र ने खुद को लगाई आग, SMS अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती

Rajasthan News: राजस्थान यूनिवर्सिटी के ड्रामा डिपार्टमेंट के पीछे एक छात्र ने खुद को आग लगा ली है।

जयपुरNov 21, 2024 / 07:30 pm

Nirmal Pareek

Rajasthan News: राजस्थान यूनिवर्सिटी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। राजस्थान यूनिवर्सिटी के ड्रामा डिपार्टमेंट के पीछे एक छात्र ने खुद को आग लगा ली है। इस घटना में छात्र 80 फीसदी से ज्यादा झुलस गया है। बताया जा रहा है कि छात्र को गंभीर हालात में SMS अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती करवाया गया है, जहां उपचार जारी है।
फिलहाल आग लगाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक खुद को आग लगाने वाला छात्र जयपुर के बस्सी इलाके का बताया जा रहा है। ऋतिक मल्होत्रा राजस्थान यूनिवर्सिटी के फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में पढ़ता था। फिलहाल ग्रेड थर्ड टीचर है और परसों ही पीटीआई के लिए जॉइनिंग होने वाली थी।
एसीपी (गांधी नगर) नारायण लाल बाजिया ने बताया कि बड़वा निवासी ऋतिक मल्होत्रा (28) पुत्र रामस्वरुप वर्तमान में थर्ड ग्रेड शिक्षक खारवालों की ढाणी बांसखोह में कार्यरत था। अभी उनका सिलेक्शन शारीरिक शिक्षक फर्स्ट ग्रेड में हो गया था जिसकी काउंसलिंग कराने अजमेर गया था। काउंसलिंग करा वह वापस बुधवार की रात जयपुर लौट आए। जयपुर में वह अभी वर्तमान समय में अरावली हॉस्टल में रह रहा था।

आग की लपटों में घिरा था युवक

ड्रामा डिपार्टमेंट की प्रोफेसर अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि करीब एक बजे विभाग में आंतरिक मूल्यांकन की परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान बचाओ बचाओ की आवाज सुनकर वह बाहर आई। एक युवक आग की लपटों से घिरा हुआ था। यह देख उन्होंने छात्रों को बुलवा लिया और उसके उपर दरी और पानी डाला। किसी तरह आग बुझाकर युवक को एसएमएस अस्पताल भिजवाया।

युवती ने भी की बचाने की कोशिश

जिस समय युवक आग की लपटों से घिरा हुआ था। उस दौरान साथ आई युवती ने भी आग बुझाने का प्रयास किया। आग बुझाते समय युवती के बाल जल गए और मुंह के पास आग बुझाते समय झुलस गई। यह युवती कौन थी पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है।

बोतल में पेट्रोल कौन लाया?

जिस समय बाइक में आग लगी थी। उसी दौरान एक पेट्रोल की बोतल भी मिली। यह पेट्रोल की बोतल कहां से आई और कौन लाया इसकी जांच की जा रही है।

ऋतिक भाई-बहनों में सबसे छोटा

पिता घर पर ही अपना कार्य करते हैं व मां ग्रहणी है। ऋतिक चार भाई व दो बहनों में सबसे छोटा था। ऋतिक से बड़े दो भाई भी सरकारी जॉब है। राहुल जो अग्निशमन में कार्यरत वही विनोद लेक्चर है। इनमें सबसे बड़ा भाई घर पर ही अपने पिताजी के साथ कार्य करता।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्र ने खुद को लगाई आग, SMS अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.