जयपुर

Jaipur Tank blast मामले में बनाई गई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम, होगा हादसे के कारणों का खुलासा

अजमेर रोड पर टैंकर ब्लास्ट मामले की जांच अब एसआईटी करेगी।

जयपुरDec 21, 2024 / 09:52 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। अजमेर रोड पर टैंकर ब्लास्ट मामले की जांच अब एसआईटी करेगी। हादसे में शामिल 14 लोगों ने अब तक दम तोड़ दिया है। मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ना तय है। इस मामले में भांकरोटा थानाप्रभारी की ओर से एफआई दर्ज करवाई गई है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने केस की जांच के लिए डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं। एडिशनल डीसीपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी इस अग्निकांड की जांच करेगी। भांकरोटा थाना प्रभारी मनीष गुप्ता की ओर से भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 106 (1), 125 ए और 125 बी के तहत केस दर्ज कराया गया है।
इस बीच रोड सेफ्टी पर सुप्रीम कोर्ट की कमेटी ने इस हादसे के बाद राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत से रिपोर्ट मांगी है। कमेटी ने रोड सेफ्टी पर आवश्यक कदम उठाने को कहा है। कमेटी के सेक्रेटरी संजय मित्तल ने इस संबंध में चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखा है। इसमें भविष्य में रोड सेफ्टी के लिए उठाए जाने वाले कदमों की भी जानकारी मांगी गई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Jaipur Tank blast मामले में बनाई गई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम, होगा हादसे के कारणों का खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.