मामला कोटा स्थित महावीर नगर थाना इलाके का है। जहां पर पुलिस थाने में रिकॉर्ड रूम में सांप घुस गया। सांप को देखकर एकबारगी पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। लेकिन बाद में पुलिसकर्मियों ने सांप को पुलिस थाने से बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन सांप को बाहर नहीं निकाल सके।
इसके बाद पुलिसकर्मियों ने स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को कॉल किया। जिसके बाद गोविंद शर्मा महावीर नगर पुलिस थाने में पहुंचे और सांप को पकड़ा। इसके बाद छह फीट लंबे सांप को जंगल में ले जाकर छोड़ा गया।