जयपुर

Jaipur : रिश्तेदार ने कमरे में बुलाकर मासूम के साथ की अश्लीलता, फिर न्यूड फोटो वायरल कर हो गया फरार

Rajasthan News : सोडाला में एक रिश्तेदार ने 7 वर्षीय मासूम बच्ची से अश्लील हरकत की।

जयपुरJun 11, 2024 / 08:43 am

Supriya Rani

जयपुर. सोडाला में एक रिश्तेदार ने 7 वर्षीय मासूम बच्ची से अश्लील हरकत की। इतना ही नहीं बच्ची ने मां को आपबीती बताई, लेकिन परिवार ने बदनामी के डर और रिश्तेदारी होने पर आरोपी को उलाहना देकर छोड़ दिया। इसी का नतीजा निकला कि आरोपी ने बच्ची की न्यूड फोटो फेक आइडी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल दी। अब बच्ची के परिजन ने सोडाला थाने में रविवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

पुलिस ने बताया कि बच्ची को रोज घर पर अकेली छोड़ माता-पिता काम पर चले जाते थे। पड़ोस में रहने वाला उनका रिश्तेदार युवक 7 जून को बच्ची को अकेले देखकर उसे अपने कमरे में बुला लिया और उससे छेड़छाड़ करने लगा। बच्ची ने घर लौटी मां को इस संबंध में बताया, लेकिन परिजन ने मामला दर्ज करवाने की बजाय आरोपी को उलाहना दिया और भविष्य में ऐसी करतूत नहीं करने की चेतावनी दी। उधर, आरोपी रात को कमरा खाली कर भाग गया और बच्ची की न्यूड फोटो अगले दिन सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। आरोपी ने बच्ची के परिजन के नाम से ही फेक आइडी बनाई थी। पुलिस उसको तलाश रही है।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Pre- Monsoon : राजस्थान में आज से प्री-मानसून शुरू, इन 6 जिलों में आगामी तीन दिनों तक आंधी-बारिश का IMD Alert जारी

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Jaipur : रिश्तेदार ने कमरे में बुलाकर मासूम के साथ की अश्लीलता, फिर न्यूड फोटो वायरल कर हो गया फरार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.