15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Whatsapp Group में हैं और अगर एडमिन हैं तो ये खबर आपके लिए है….जयपुर में महिला आरपीएस अफसर ने केस दर्ज कराया

थाना पुलिस ने बताया कि 504, 506 और 509 आईपीसी समेत 66 आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
,

शिक्षा विभाग के Whats App में गंदी फोटो और Video भेजता था बाबू, DEO ने किया निलंबित,

जयपुर
बगरु थाना क्षेत्र में स्थित एक सोसायटी में रहने वाली महिला आरपीएस अफसर ने सोशल मीडिया पर अभद्रता करने और गाली देने की शिकायत देते हुए मुकदमा दर्ज कराया हैं। आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करने के साथ ही एडमिन समेत अन्य के खिलाफ भी शिकायत दी गई है।

मामला गंभीर होने के चलते बगरु थानाधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि सोसायटी में रहने वालेे लोगों का वाट्सएप गु्रप है। गु्रप में महिला अफसर भी जुड़ी हैं। ग्रुप में दस जून को किसी विषय पर विवाद चल रहा था।

इसी दौरान एडमिन समेत कुछ लोगों ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान टीआर नाम के एक व्यक्ति ने भी विचार रखे और इस दौरान महिला अफसर को गाली तक दे दी। इस घटनाक्रम के बाद विवाद और बढ़ गया। लोगों ने शांत करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी।

आखिर महिला अफसर ने टीआर नाम के व्यक्ति के खिलाफ थाने में शिकायत दी और अब इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बगरु थाना पुलिस ने बताया कि 504, 506 और 509 आईपीसी समेत 66 आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।