जयपुर

घर से बिना बताए सोशल मीडिया पर बने दोस्त के पास गई युवती, विरोध में थाने पर जुटे लोग

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि युवती की युवक से डेढ़ साल पहले डेढ साल पहले सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों आपस में चैटिंग, वीडियो कॉल पर अक्सर रोजाना बातें करते थे। इसी बीच युवती घर पर बिना बताए चली गई।

जयपुरNov 18, 2024 / 10:14 am

Santosh Trivedi

कालाडेरा पुलिस थाने के बाहर एकत्र ग्रामीणों की भीड़

कालाडेरा। सोशल मीडिया पर बने दोस्त के साथ घर से बिना बताए गई कालाडेरा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर जयपुर के रामगंज इलाके से दस्तयाब कर लिया। वहीं उसके दोस्त को भी पकड़कर थाने ले आई। युवती को बहला-फुसलाकर भगा लेने की खबर फैलने के बाद इस घटना के विरोध में कालाडेरा थाने के सामने रविवार को ग्रामीणों व भाजपा पृष्ठभूमि से जुड़े लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, लेकिन युवती के स्वेच्छा से जाने के बयान के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। युवती को भी परिजनों के साथ भेज दिया। प्रदर्शन करने वाले लोग भी शांत होकर लौट गए।
गोविन्दगढ पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार जांगिड ने बताया कि 15 नवम्बर को 21 वर्षीय युवती के परिजनों ने पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में परिजनों ने जयपुर के युवक मोहम्मद सोहेल खान (22) के साथ जाने की आशंका जताई थी। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश शुरू की। इसके लिए कालाडेरा थाना प्रभारी कमल सिंह व सामोद थाना प्रभारी धर्मसिंह के नेतृत्व में पुलिस की दो स्पेशल टीमों का गठन किया। बाद में टीमों ने जयपुर ग्रामीण पुलिस की तकनीकी टीम के सहयोग से युवक की सीडीआर निकाली और त्वरित कार्रवाई कर लॉकेशन के आधार पर शनिवार शाम उसके पास से युवती को जयपुर के रामगंज इलाके से दस्तयाब कर लिया। दोनों को पुलिस टीम कालाडेरा थाने ले आई।
यह भी पढ़ें

22 साल के देवर और भाभी ने होटल में जाकर किया ये काम, पुलिस जब कमरे में घुसी तो देखा इस हालत में…

सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि युवती की युवक से डेढ़ साल पहले डेढ साल पहले सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों आपस में चैटिंग, वीडियो कॉल पर अक्सर रोजाना बातें करते थे। इसी बीच युवती घर पर बिना बताए चली गई। पुलिस उप अधीक्षक जांगिड़ ने बताया कि युवती ने स्वेच्छा से युवक के पास जाना बताया है। इसके बाद उसके माता-पिता, मौसी व मौसा को सुपुर्द कर दिया। वहीं युवक सोहेल को भी छोड़ दिया।

बड़ी संख्या में जुटे लोग

जैसे ही इस घटना की सूचना फैली, वैसे ही बड़ी संख्या में लोग थाने पर पहुंच गए और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। इनमें विश्व हिन्दू परिषद के कई पदाधिकारी, चौमूं के पूर्व विधायक रामलाल शर्मा, भाजपा देहात उत्तर के जिलाध्यक्ष श्याम शर्मा आदि भी पहुंचे, लेकिन युवती के स्वेच्छा से जाने के बयानों के बाद लोग लौट गए।
यह भी पढ़ें

गोवर्धन धाम के लिए नई रोडवेज बस शुरू: उनियारा, बालाजी और महवा के यात्रियों को भी मिलेगा फायदा

Hindi News / Jaipur / घर से बिना बताए सोशल मीडिया पर बने दोस्त के पास गई युवती, विरोध में थाने पर जुटे लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.