पांच दिन का काम 4 दिन में निपटा दिया
पायलट प्रोजेक्ट में करीब 3,000 कर्मचारियों को पांच दिन के ऑफिस के काम को 4 दिन में पूरा करने के लिए कहा गया था। सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, सभी कर्मचारी जोश में काम करते दिखे। कंपनी की उत्पादकता और गुणवत्ता पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ा। तीन दिन आराम के दौरान घर से दफ्तर आने के लिए वाहनों का इस्तेमाल नहीं होने से कार्बन उत्सर्जन भी कम हुआ।
महिलाओं का अनुभव रहा बेहतर
फोर डे वीक ग्लोबल के सीईओ डॉ. डेल वेलेहेन ने कहा, यूं तो पुरुषों और महिलाओं, दोनों को चार दिवसीय कार्य सप्ताह से लाभ हुआ, लेकिन महिलाओं का अनुभव आम तौर पर बेहतर रहा। इस कार्य सप्ताह से उन्होंने जीवन और नौकरी से संतुष्टि महसूस करने के साथ इसे मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी महत्त्वपूर्ण बताया।