पुलिस को एसयूवी की अजमेर की तरफ जाने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने आरोपी को रिंग रोड के पास पकड़ लिया। पकड़ा गया आरोपी इशाक मोहम्मद आदतन अपराधी है और जेल से बाहर आते ही फिर से वारदातों को अंजाम देने लगा।आरोपी वारदात करने से पहले रैकी करता है। चोरी करने के बाद कार को सस्ते दामों में बेचकर मौजमस्ती और नशे का सेवन करता है।