scriptकलक्टर हो तो ऐसाः कुर्सी संभाले 24 घंटे भी नहीं गुजरे और सड़कों पर उतर आए, कच्ची बस्ती पहुंचे | A collector should be like this: Not even 24 hours passed after taking charge and he came out on the streets to know the condition, reached the slum jaipur-heavy-rain-district-collector-inspects-affected-areas | Patrika News
जयपुर

कलक्टर हो तो ऐसाः कुर्सी संभाले 24 घंटे भी नहीं गुजरे और सड़कों पर उतर आए, कच्ची बस्ती पहुंचे

jaipur collector jitendra soni: प्रभावित लोगों को आवश्यक सहायता प्रदान की जाए। यह कदम राहत कार्यों की प्रभावशीलता और त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

जयपुरSep 07, 2024 / 11:49 am

JAYANT SHARMA

IAS Jitendra Soni: जयपुर में हाल की भारी बारिश ने कई इलाकों को प्रभावित कर दिया है। जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने इन जल भराव प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जवाहर नगर की कच्ची बस्तियों, टीला नंबर 1, 2, 5, 6, 7 मोती डूंगरी रोड, परकोटा इलाका और अन्य प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
डॉ. सोनी ने प्रभावित लोगों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल भराव वाले क्षेत्रों में तुरंत राहत पहुंचाई जाए और प्रभावित लोगों को आवश्यक सहायता प्रदान की जाए। यह कदम राहत कार्यों की प्रभावशीलता और त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
इसके अतिरिक्त, जिला कलेक्टरेट स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष में संपर्क करने के लिए दो दूरभाष नंबर प्रदान किए गए हैं। ये 01412204475 और 01412204476 हैं। इन नंबरों पर कॉल करके लोग बाढ़ से संबंधित समस्याओं और राहत कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा जिला जयपुर और जिला जयपुर ग्रामीण के नागरिकों के लिए उपलब्ध है। डॉ. सोनी ने आश्वासन दिया कि प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है और सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं ताकि प्रभावित क्षेत्रों में जल निकासी और राहत कार्यों को सुनिश्चित किया जा सके। डा. सोनी ने शुक्रवार दोपहर ही जयपुर कलक्टर का पद संभाला है।

Hindi News/ Jaipur / कलक्टर हो तो ऐसाः कुर्सी संभाले 24 घंटे भी नहीं गुजरे और सड़कों पर उतर आए, कच्ची बस्ती पहुंचे

ट्रेंडिंग वीडियो