scriptRajasthan : घर के बाहर से बच्चा गायब, मचा हड़कंप, कई थानों की पुलिस कर रही तलाश, नहीं लगा सुराग | A child playing outside the house has gone missing, police from several police stations are searching for him, but no clue has been found yet | Patrika News
जयपुर

Rajasthan : घर के बाहर से बच्चा गायब, मचा हड़कंप, कई थानों की पुलिस कर रही तलाश, नहीं लगा सुराग

घर के बाहर खेल रहा एक बच्चा अचानक गायब हो गया। परिजनों को जब बच्चा नहीं मिला तो हड़कंप मच गया।

जयपुरDec 04, 2024 / 12:41 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। घर के बाहर खेल रहा एक बच्चा अचानक गायब हो गया। परिजनों को जब बच्चा नहीं मिला तो हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। मामला पाली जिले का है। इसके बाद बालक की तलाश में कई थानों की पुलिस को लगाया गया है। लेकिन अब तक बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा है। मामला पाली जिले का है। जहां कल दोपहर को घर के बाहर खेल रहा मनन पुत्र दिनेश सरगरा लापता हो गया।
घटना के समय मनन के पिता मजदूरी पर गए हुए थे। उसकी मां वहीं मौजूद थी और गली की औरतों से बातें कर रही थी। कुछ देर बाद उसने अपने बच्चे को देखा तो मनन वहां नहीं था। इसके बाद आस-पास खोजा, लेकिन वह नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने आस पास के स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले है। लेकिन पुलिस को अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
पुलिस ने घर के आस-पास सहित पूरे क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले खंगाले, लेकिन संयोग से दोपहर को 10 से 15 मिनट तक बिजली गुल होने के कारण सीसीटीवी कैमरों से पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला पाया। पुलिस ने आनंद नगर से लेकर रीको, ग्रेनाइट और महाराणा प्रताप सर्किल तक खाली पड़े भूखंड़ों के साथ कुएं व नालों तक को चेक किया। लेकिन बच्चा नहीं मिला।
बच्चे की तलाश के लिए औद्योगिक थाना क्षेत्र, कोतवाली, टीपी नगर पुलिस थानों की टीमें बनाई गई है। लेकिन अब तक आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस की ओर से बच्चे की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan : घर के बाहर से बच्चा गायब, मचा हड़कंप, कई थानों की पुलिस कर रही तलाश, नहीं लगा सुराग

ट्रेंडिंग वीडियो