scriptRajasthan में कुचामन में देर रात कार में लग गई आग, फंस गए लोग, हो गई मौत | A car caught fire late at night in Kuchaman, Rajasthan, people got trapped and died | Patrika News
जयपुर

Rajasthan में कुचामन में देर रात कार में लग गई आग, फंस गए लोग, हो गई मौत

हरियाणा से पाली जा रही एक कार देर रात पलट गई। जिसके बाद कार में आग लग गई।

जयपुरDec 23, 2024 / 10:05 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। हरियाणा से पाली जा रही एक कार देर रात पलट गई। जिसके बाद कार में आग लग गई। जिससे कार में सवार एक व्यक्ति की जलने से मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। दर्दनाक हादसा कुचामन जिले में भैरू तालाब के पास हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मृतक को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं दोनों घायलों का इलाज जारी है।
पुलिस ने बताया कि कार तेज स्पीड में जा रही थी। तभी कार का टायर फटने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया। तेज स्पीड में कार पलटने के बाद उसमें आग लग गई, जिससे उसमें सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में लगी आग इतनी तेज थी कि आसपास के लोग भी इस हादसे को देख घबराए गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सालय में डॉक्टरों ने रामफल सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं प्रदीप और वीरेंद्र का अस्पताल में इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत गंभीर है। दोनों कार में आग लगने से झुलस गए है। जिनका इलाज जारी है।
बता दें कि हादसा इतना भयावह था कि कार के पलटने और उसमें आग लगने से कई मिनटों तक आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले कार में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया था। पुलिस की ओर से आज मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जिसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। वहीं पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan में कुचामन में देर रात कार में लग गई आग, फंस गए लोग, हो गई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो