फर्जी कॉल से लाटरी में पुरस्कार के रूप में कार निकलने का झांसा देकर कूपड़ा निवासी एक जने से 25 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली गई। पुलिस के अनुसार कूपड़ा निवासी रोशन जोशी ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि गत 17 अक्टूबर को उसे एक व्यक्ति ने कॉल किया, जिसमें स्वयं का नाम शाहिद अहमद बताते हुए एक मोबाइल कंपनी से फोन करना बताया। उसने कॉल पर लॉटरी में कार खुलने की बात कही। जिसे पाने की लिए कुछ राशि खाते में जमा कराने को कहा। इस पर उसने 25 हजार रुपए की राशि जमा करा दी। लेकिन न तो उसे लॉटरी में खुली कार मिली और नहीं ही जमा कराए गए रुपए लौटाए गए। जिस खाते में पैसे डलवाए थे वो पंजाब नेशनल बैक में था। खाता मोहम्मद अल्ताफ खान के नाम का था। पीडि़त ने बताया कि इसकी शिकायत पुलिस को दूसरे दिन ही कर दी गई थी।