यह गफलत उस समय हुई है जब राज्य सरकार किसान सम्मान निधि की राशि में दो हजार रुपए का इजाफा किया है। इसकी पहली किस्त के रूप में एक हजार रुपए मुख्यमंत्री 28 जून को जारी करेंगे। इसके बाद दो किस्त के रूप में पांच-पांच सौ रुपए मिलेंगे।
प्रधानमंत्री ने भेजे रुपए, वापस मांग रही बैंक
किसान नवलाराम का कहना है कि खाते में किसान सम्मान निधि योजना के तहत 18 व 19 जून को दो-दो हजार जमा हुए थे। मैंने खाते से चार हजार निकाले, जिसके बाद बैलेंस 1088 रुपए था। उसी दिन खाते का बैलेंस जीरो हो गया, 911 रुपए बकाया बता दिए। रिकवरी भी नहीं
केन्द्र ने पीएम किसान सम्मान निधि की दो हजार रुपए की 17वीं किस्त गत सप्ताह जारी की थी। अपेक्स बैंक ने सहकारी खाता धारक 70 हजार किसानों के खाते में यह राशि डाल दी। कुछ समय बाद गलती से एक बार और दो हजार जमा करा दिए। बैंक ने पहले गलती से डाली गई राशि को होल्ड करा दिया, फिर उसे विड्रोल करना शुरू कर दिया।
हालांकि बैंक के इस कदम से पहले ही कई किसानों ने खातों से 4 हजार रुपए निकाल लिए। ऐसे किसानों के खातों का बैलेंस भी दो हजार से कम है। ऐसे में बैंक उनसे रिकवरी भी नहीं कर सका। बैंक ने इनके खातों में जो राशि थी वह निकालने के बाद शेष राशि बकाया बता दी। ऐसे किसान अब बैंक के चक्कर लगा रहे हैं।