scriptकोरोना से जयपुर में एक और मौत, प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 700 | 9th death in Rajasthan From Coronavirus, Total 700 Positive Case | Patrika News
जयपुर

कोरोना से जयपुर में एक और मौत, प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 700

प्रदेश में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों ( Coronavirus In Rajasthan ) का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से हर दिन नए पॉजिटिव मरीजों का रिकार्ड बन रहा है। शनिवार को प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के 139 नए मरीज आ गए। ( Coronavirus In Jaipur )

जयपुरApr 12, 2020 / 01:42 am

abdul bari

जयपुर
प्रदेश में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों ( Coronavirus In Rajasthan ) का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से हर दिन नए पॉजिटिव मरीजों का रिकार्ड बन रहा है। शनिवार को प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के 139 नए मरीज आ गए।
प्रदेश की कोरोना से 9वीं मौत ( Coronavirus In Jaipur )

एक दिन में इतनी तादात में कोरोना के नए मरीज आने का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके अलावा जयपुर में एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई। यह जयपुर की तीसरी तथा प्रदेश की कोरोना से 9वीं मौत है। आज आए कोरोना पॉजिटिव मामलों में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस राजधानी जयपुर के थे। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर अब 700 हो गई है।
प्रदेश में नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों का गणित


कोरोना के शनिवार को आए नए पॉजिटिव मामलों में जयपुर में 80 टोंक में 20, बांसवाड़ा में 13, कोटा में 14, बीकानेर में 6, झालावाड़ 2, अलवर, दौसा, जैसलमेर व करौली में 1-1 कोरोना पॉजिटिव सामने आया है।
जयपुर में कोरोना विस्फोट

प्रदेश में शनिवार को एक ही दिन में जयपुर में 80 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। जयपुर में अब कुल मरीजों की संख्या 301 हो गई है। जयपुर में एक बुजुर्ग व्यक्ति की की कोरोना से मौत हो गई। यह व्यक्ति सवाई मानसिंह अस्पताल में 9 अप्रेल को भर्ती हुआ था। 10 अप्रेल को इनकी मौत हो गई। इस दौरान इनकी कोरोना की जांच भी करवाई गई थी। शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया। उधर जयपुर में शनिवार को पॉजिटिव आए अधिकतर मरीज रामगंज क्षेत्र के ही हैं। रामगज में चल रहे हाउस—टू—हाउस सर्वे के दौरान ये मरीज सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि यह संख्या अभी और भी बढ़ेगी।

Hindi News / Jaipur / कोरोना से जयपुर में एक और मौत, प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 700

ट्रेंडिंग वीडियो