जयपुर

9 दिन का शोर…चरम पर रहेगा सभाओं का दौर

केन्द्रीय नेता संभालेंगे कमान, राज्य के ज्यादातर स्टार प्रचारक अपनी सीटों पर ही फंसे
कांग्रेस-भाजपा नेताओं की 15 से 23 के बीच होंगी बड़े स्तर पर सभाएं

जयपुरNov 09, 2023 / 11:54 am

Arvind Singh Shaktawat

9 दिन का शोर…चरम पर रहेगा सभाओं का दौर


विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस-भाजपा ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। दोनों दलों ने 40-40 नेताओं को स्टार प्रचारकों में शामिल किया है। इनमें 14 नेता एेसे हैं जो राज्य में चुनाव भी लड़ रहे हैं। कांग्रेस के 10 तो भाजपा के 4 नेता हैं। बड़ी बात यह है कि चुनाव लड़ने वाले राज्य स्तरीय नेताओं में कुछ को छोड़ अधिकतर एेसे नेता हैं जो अपने ही क्षेत्र पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। इन हालात में इनका राज्य में इन विधानसभा क्षेत्रों में दौरे ज्यादा कर पाना संभव नहीं लग रहा। वैसे राज्य में प्रचार का शोर 9 दिन चरम पर रहेगा। केन्द्र के सभी बड़े नेताओं के दौरे भी दिवाली बाद 15 से 23 नवंबर के बीच बन रहे हैं।

भाजपा… 4 को बनाया स्टार प्रचारक, 3 क्षेत्र पर ही कर रहे फोकस
भाजपा ने प्रदेश में चुनाव लड़ रही वसुंधरा राजे, राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया और किरोड़ी लाल मीना को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया। राजे झालरापाटन, राठौड़ तारानगर, पूनिया आमेर और किरोड़ी लाल मीना सवाईमाधोपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। राजे को छोड़ तीनों ही नेता अपनी ही सीट पर प्रचार को लेकर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। पार्टी को भी इस का अहसास है। यही वजह है कि पार्टी के महाजनसम्पर्क अभियान में राठौड़, पूनिया और मीना को उनकी ही सीट पर जनसम्पर्क करने का जिम्मा दिया गया है। जबकि, अन्य नेता दूसरी सीटों पर भी जनसम्पर्क करेंगे। राठौड़ ने इस बार सीट बदली है तो किरोड़ी लाल मीना के सामने बागी होकर आशा मीना मैदन में उतर गई है। आशा 2018 में इसी सीट से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी है।

कांग्रेस…10 को बनाया स्टार प्रचारक, ज्यादातर क्षेत्र पर ही कर रहे फोकस
कांग्रेस ने सरदारपुरा से चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, टोंक से सचिन पायलट, लक्ष्मणगढ़ से प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, नाथद्वारा से विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी, बायतू से हरीश चौधरी, बागीदौरा से महेन्द्र जीत सिंह मालवीय, खाजूवाला से गोविन्द राम मेघवाल, जहाजपुरा से धीरज गुर्जर, बांरा से प्रमोद जैन भाया और सिकराय से ममता भूपेश को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है। लेकिन गहलोत, पायलट के अलावा ज्यादातर नेता अपने क्षेत्रों पर ही ज्यादा फोकस कर रहे हैं। मुख्यमंत्री सभी विधानसभा क्षेत्रों में जा रहे हैं तो पायलट भी कई विधानसभाओं के साथ मध्य प्रदेश में भी प्रचार करने जा रहे हैं।

भाजपाः मोदी आज उदयपुर में, जयपुर-जोधपुर में होगा रोड शो
मध्यप्रदेश के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राजस्थान में प्रचार तेज होगा। उनके ज्यादा दौरे 15 से 23 के बीच होंगे। हालांकि अभी मोदी गुरुवार को उदयपुर में सभा करने आ रहे हैं। प्रचार थमने से पहले दो दिन वे जोधपुर और जयपुर में रोड शो करेंगे। मोदी की उदयपुर के अलावा भरतपुर, नागौर, बाड़मेर, पाली, जालौर, करौली, कोटा, श्रीगंगानगर जिले में सभाएं होंगी। सभाएं इस तरह कराई जाएंगी, जिससे दो से तीन जिलों की विधानसभा के लोग उनमें आ सकें।

कांग्रेसः राहुल, प्रियंका और खरगे के दौरे 15 से 22 तक
दिवाली तक अभी कांग्रेस के किसी भी बड़े नेता का कार्यक्रम बुधवार तक फाइनल नहीं हुआ है। लेकिन बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे के बाद 15 से 23 के बीच बड़े स्तर पर नेताओं के दौरे होंगे। राहुल के जयपुर, जोधपुर और उदयपुर रोड-शो होना भी बताया जा रहा है। वहीं प्रियंका गांधी एक दिन में दो जनसभाएं करेंगी। एेसे ही पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की सभाएं होंगी। सूत्रों के मुताबिक अभी सोनिया गांधी की सभा का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है।

Hindi News / Jaipur / 9 दिन का शोर…चरम पर रहेगा सभाओं का दौर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.