जांच कर रही रामगंज पुलिस ने बताया कि पीडित परिवार मूल रुप से अलवर का रहने वाला है लेकिन पिछले काफी समय से थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रह रहा है। रिपोर्ट दर्ज कराने वाले बच्ची के पिता ने बताया कि वह काम पर गया था और इसी दौरान बच्ची की मां बीमार हो गई। उसके बाद घर के नजदीक ही एक निजी अस्पताल में बच्ची को भेजा दवा लाने के लिए।
लेकिन बच्ची काफी देर के बाद रोते हुए घर लौटी। उस समय पिता भी घर आ गया था। बच्ची ने पिता को बताया कि वहां काम करने वाले एक अंकल उसे दवा देने के लिए अपने साथ ले गए और उसके बाद उसके कपडे निकाल दिए। बच्ची ने पिता को बताया कि अंकल ने उसे कई जगहों से जोर से दबाया और बाद में जब वह रोने लगी तो उसे छोड़कर भाग गए। पुलिस ने बच्ची के पिता की शिकायत पर केस दर्ज किया है।
बच्ची ने पिता को बताया कि अंकल ने उसे कई जगहों से जोर से दबाया और बाद में जब वह रोने लगी तो उसे छोड़कर भाग गए। पुलिस ने बच्ची के पिता की शिकायत पर केस दर्ज किया है।