scriptलाड़ों हम शर्मिंदा हैंः 8 साल की बच्ची से ज्यादती, कपड़े फाड़े, पीटा, मां के लिए दवा लेने गई थी | 8 year old girl tried to be raped in Jaipur, beaten up | Patrika News
जयपुर

लाड़ों हम शर्मिंदा हैंः 8 साल की बच्ची से ज्यादती, कपड़े फाड़े, पीटा, मां के लिए दवा लेने गई थी

इसी दौरान बच्ची की मां बीमार हो गई। उसके बाद घर के नजदीक ही एक निजी अस्पताल में बच्ची को भेजा दवा लाने के लिए।

जयपुरFeb 16, 2022 / 02:18 pm

JAYANT SHARMA

Rape

रेप

जयपुर
आठ साल की मासूम जो अपनी बीमार मां के लिए रात को साढ़े आठ बजे दवा लेने गई थी, उसके साथ अमानवीय कृत्य किया गया। दवा देने के नाम पर अस्पताल के ही एक स्टाफ ने उससे गंदी हरकतें की और किसी को भी बताने पर मार डालने की धमकी दे डाली। बच्ची जब रोते हुए घर पहुंची तो बीमार मां भी दंग रह गई। बाद में बच्ची के पिता को इसकी जानकारी दी गई।
जांच कर रही रामगंज पुलिस ने बताया कि पीडित परिवार मूल रुप से अलवर का रहने वाला है लेकिन पिछले काफी समय से थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रह रहा है। रिपोर्ट दर्ज कराने वाले बच्ची के पिता ने बताया कि वह काम पर गया था और इसी दौरान बच्ची की मां बीमार हो गई। उसके बाद घर के नजदीक ही एक निजी अस्पताल में बच्ची को भेजा दवा लाने के लिए।
लेकिन बच्ची काफी देर के बाद रोते हुए घर लौटी। उस समय पिता भी घर आ गया था। बच्ची ने पिता को बताया कि वहां काम करने वाले एक अंकल उसे दवा देने के लिए अपने साथ ले गए और उसके बाद उसके कपडे निकाल दिए। बच्ची ने पिता को बताया कि अंकल ने उसे कई जगहों से जोर से दबाया और बाद में जब वह रोने लगी तो उसे छोड़कर भाग गए। पुलिस ने बच्ची के पिता की शिकायत पर केस दर्ज किया है।
बच्ची ने पिता को बताया कि अंकल ने उसे कई जगहों से जोर से दबाया और बाद में जब वह रोने लगी तो उसे छोड़कर भाग गए। पुलिस ने बच्ची के पिता की शिकायत पर केस दर्ज किया है।

Hindi News / Jaipur / लाड़ों हम शर्मिंदा हैंः 8 साल की बच्ची से ज्यादती, कपड़े फाड़े, पीटा, मां के लिए दवा लेने गई थी

ट्रेंडिंग वीडियो