सिंवार मोड़/ दूदू/ जयपुर। राज्य में सुप्रीम कोर्ट द्वारा बजरी खनन पर रोक के बावजूद बनास, टोंक, नागौर, बीकानेर सहित अन्य स्थानों से चोरी छिपे खनन कर जयपुर बेचने आते समय गुरूवार सुबह सिरसी रोड के मुण्डियारामसर, मोज्या मोड़, निमेड़ा गांव में भांकरोटा थाना पुलिस टीम ने कार्रवाई कर अवैध बजरी से भरे आठ ट्रक जब्त कर ट्रक चालकों को पकडक़र थाने में ले गये। कार्रवाई की भनक लगते ही इस धंधे से जुड़े लोगों में खलबली मच गई। भांकरोटा थानाधिकारी बृजभूषण अग्रवाल ने बताया कि मुण्डियारामसर, मोज्या मोड़, निमेड़ा गांव में कार्रवाई कर अवैध बजरी से भरे आठ ट्रक को जब्त किया गया। खनिज विभाग ने आठ बजरी से भरे ट्रकों पर लाखों रूपयों का जुर्माना लगाया है।