scriptएक ही चिता पर 8 लोगों का किया अंतिम संस्कार, रो पड़ा पूरा गांव | 8 members of the family were cremated on the same funeral pyre | Patrika News
जयपुर

एक ही चिता पर 8 लोगों का किया अंतिम संस्कार, रो पड़ा पूरा गांव

नए साल की खुशी पर सीकर में देव स्थानों पर दर्शन कर घर वापस लौट रहे थे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। बीच रास्ते में पलसाना के पास यमदूत बनकर पिकअप से भिड़े ट्रक से सामोद कस्बे के एक ही परिवार के 8 लागों सहित एक मित्र की मौत हो गई।

जयपुरJan 02, 2023 / 07:12 pm

Santosh Trivedi

samod.jpg

जयपुर/सामोद। नए साल की खुशी पर सीकर में देव स्थानों पर दर्शन कर घर वापस लौट रहे थे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। बीच रास्ते में पलसाना के पास यमदूत बनकर पिकअप से भिड़े ट्रक से सामोद कस्बे के एक ही परिवार के 8 लागों सहित एक मित्र की मौत हो गई। गांव में जिसने भी हादसे की सुनी, वही सहम गया। शाम तक हादसे की सूचना गांव में फैल गई। सोमवार को एक ही परिवार के 8 लोगों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। आसपास के गांवों सहित हजारों लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए। हादसे के बाद सामोद कस्बे में शोक की लहर है। सोमवार को व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।

परिवार के लोग नव वर्ष पर खंडेला के गणेश मंदिर सहित अन्य देव स्थानों के दर्शन करने गए थे। हादसे में एक ही परिवार के तीन सगे भाई, बहन और एक बहू की मौत हो गई। वहीं इसी परिवार के मृतकों के चचेरे भाइयों की दो पत्नी, एक भतीजा व गांव निवासी एक मित्र की मौत हो गई। कस्बे के खटीकों का मोहल्ला निवासी कैलाश मल्होत्रा व सुवालाल मल्होत्रा का परिवार सुबह करीब 10 बजे पिकअप से नए साल पर सीकर और आसपास देव स्थानों पर दर्शनों के लिए गए थे।

शाम को वापस लौटते समय पलसाना के पास ट्रक, बाइक व पिकअप के बीच भीषण सडक़ हादसे में दोनों परिवारों के 8 लोगों की मौत हो गई। इनके अलावा मृतकों के एक मित्र की भी मौत हो गई। हादसे में मौत के समाचार मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। जिसे भी समाचार मिला वह पीड़ित परिवार के घर की ओर दौड़ पड़ा। सूचना के बाद परिवार के अन्य सदस्य पलसाना के लिए निकल गए। घर पर केवल मृतकों की मां कमली देवी मौजूद रही।

यह भी पढ़ें

सीकर हादसाः सामोद में छाया शोक, उजड़ गया भरा-पूरा परिवार

कबाड़ी का काम करते थे दोनों भाई
जानकारी के अनुसार मृतक विजय और उसका भाई अजय कबाड़ी का काम करते थे। दोनों भाइयों की दो साल पहले ही कोरोना काल के दौरान शादी हुई थी। नव वर्ष पर परिवार को देव स्थानों के दर्शन कराने के लिए रविवार सुबह करीब 10 बजे घर से पिकअप गाड़ी में परिवार के 14 जने एक साथ रवाना हुए थे।

घर पर लटका ताला, गांव में सन्नाटा
हादसे की सूचना के बाद परिवार के अन्य सदस्य घटना स्थल पलसाना निकल गए। इस दौरान घर पर ताला लटका रहा। मृतकों की मां जब बाजार से घर लौटी तो पड़ोसियों से जानकारी मिली। पड़ोसी महिलाएं बुजुर्ग मां को अपने घर पर ले गई।

यह भी पढ़ें

12 हुई सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या, मृतकों में तीन भाई बहन, दंपत्ती व उनकी पोती शामिल

मां को नहीं दी परिवार उजड़ने की सूचना
हादसे की सूचना पर एकत्र हुए ग्रामीण ने बेटों की मौत का समाचार मां को नहीं दिया। अनहोनी की आशंका पर मां कमली देवी की रुलाई थमने का नाम नहीं ले रही थी, वह फूट-फूटकर रो पड़ी। आसपास की महिलाएं उसे ढाढ़स बंधाती रही। इस दौरान वह कई बार बेसुध भी होती रही। हल्की सी आहट से ही चीखने लगती कि उसका बेटा व परिवार आ गया।

https://youtu.be/o-X0n2OT8O8

Hindi News / Jaipur / एक ही चिता पर 8 लोगों का किया अंतिम संस्कार, रो पड़ा पूरा गांव

ट्रेंडिंग वीडियो