यह भी पढें : भविष्य को सुरक्षित करने के लिए काला कानून बनाने की कोशिश : पायलट डीओपी की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि राजस्थान कॉडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के अधिकारियों को केन्द्र सरकार की ओर से 28 सितम्बर 2016 को जारी अधिसूचना के तहत पे स्केल व अन्य सभी लाभ मिलेंगे। प्रदेश में इस सेवा के अधिकारियों को नए वेतनमान से बढ़ा हुआ वेतन दिसम्बर (नवम्बर का वेतन) में मिलना शुरू होगा।
यह भी पढें : जनता पर महंगाई का वार, घरेलू सिलेण्डर की कीमत 93.50 रुपए बढ़ी अभी तय नहीं कैसे मिलेगा एरियर सरकार ने 22 माह का एरियर देने का निर्णय किया है, लेकिन इसकी गणना अभी होना बाकी है। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि इस सेवा में आने वाले अधिकारी को न्यूनतम 15 हजार रुपए का एरियर प्रतिमाह मिलेगा। साथ ही इसे किस तरह भुगतान किया जाएगा, यह भी तय नहीं है। सरकार के पास एरियर को नकद एकमुश्त, किश्तों में या फिर जीपीएफ खातों में डालने का विकल्प मौजूद है।
यह भी पढें :चोरी के बाद ग्रामीणों में फूटा आक्रोश, बस्ती पर किया हमला, मकानों में लगाई आग फिर भी रह गई कमी
भारतीय सेवा के अधिकारियों का मानना है कि सरकार भले ही उन्हें 22 माह का एरियर दे रही हो, लेकिन एचआरए समेत कई अन्य भत्तों का नुकसान हो गया। सरकार इन भत्तों का एरियर नहीं देगी। इसके अलावा 22 माह के ब्याज का नुकसान भी बताया जा रहा हैै।
भारतीय सेवा के अधिकारियों का मानना है कि सरकार भले ही उन्हें 22 माह का एरियर दे रही हो, लेकिन एचआरए समेत कई अन्य भत्तों का नुकसान हो गया। सरकार इन भत्तों का एरियर नहीं देगी। इसके अलावा 22 माह के ब्याज का नुकसान भी बताया जा रहा हैै।
यह भी पढें : खुशखबरी : सातवें वेतनमान की अधिसूचना जारी, एक अक्टूबर से मिलेगा लाभ फैक्ट फाइल आईएएस-243
आईपीएस-190
आईएफएस-124
आईपीएस-190
आईएफएस-124