scriptआठ माह में 72 तबादला सूची, 1800 से ज्यादा इधर-उधर, बदल डाला प्रशासनिक ढांचा | Patrika News
जयपुर

आठ माह में 72 तबादला सूची, 1800 से ज्यादा इधर-उधर, बदल डाला प्रशासनिक ढांचा

सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार ने अपने आठ माह के शासन में प्रशासनिक ढांचा पूरी तरह से बदल दिया है। जनवरी से लेकर अब तक नौकरशाहों की 72 तबादला सूची जारी की गई हैं, जिसके जरिए 1800 से ज्यादा ब्यूरोक्रेट्स को इधर-उधर किया गया है।

जयपुरSep 08, 2024 / 07:24 pm

GAURAV JAIN

-अब तक आईएएस की 23, आईपीएस की 15, आरएएस की 27 और आईएफएस की 7 तबादला सूची जारी

-सर्वाधिक 1364 आरएएस के तबादले

जयपुर. सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार ने अपने आठ माह के शासन में प्रशासनिक ढांचा पूरी तरह से बदल दिया है। जनवरी से लेकर अब तक नौकरशाहों की 72 तबादला सूची जारी की गई हैं, जिसके जरिए 1800 से ज्यादा ब्यूरोक्रेट्स को इधर-उधर किया गया है। इनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) भारतीय वन सेवा (आईएफएस) और राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) शामिल है। हालांकि प्रदेश सरकार ने आरएएस की जंबो तबादला सूची तो कई बार जारी की, लेकिन आईएएस-आईपीएस में ज्यादा उठा-पटक नहीं की गई। सत्ताधारी पार्टी के विधायकों, मंत्रियों की डिमांड व विपक्षी नेताओं के कटाक्ष के बाद अब आईएएस में बड़ा फेरबदल किया गया है।
राज्य में कुल 1364 ब्यूरोक्रेट, तबादले 1850

राजस्थान कैडर में कुल 1364 नौकरशाह हैं जिनमें आईएएस 263, आईपीएस 200, आईएफएस 98 और 914 आरएएस हैं, जबकि सरकार ने अब तक 1850 अधिकारियों के तबादले किए हैं। इससे साफ है कि अधिकांश का आठ माह में दूसरी बार तबादला किया गया है।
आईएएस की 23 और आईपीएस की 15 सूची

भाजपा सरकार ने अब तक आईएएस की 23 और आईपीएस की 15 तबादला सूची जारी की हैं, जनवरी माह में 72 आईएएस की तबादला सूची की गई थी। इसके बाद 5 सितंबर को 108 आईएएस की जंबो सूची जारी की गई। इधर, अब तक 142 आईपीएस अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है। फरवरी माह में 65 के तबादले किए गए थे। आईएफएस की अब तक 7 सूची आई हैं, जिनमें 67 के तबादले किए गए हैं। जनवरी माह में सर्वाधिक 44 आईएफएस बदले गए थे।
सबसे ज्यादा 1364 आरएएस बदले

प्रदेश सरकार ने जनवरी से लेकर 5 सितंबर तक आरएएस की 27 तबादला सूची जारी की है। जनवरी में 121, फरवरी में 396, और 165, मार्च में 106 और उसके बाद 5 सितंबर को 386 आरएएस के तबादले किए गए।
अब आईपीएस पर मंथन

आईएएस और आरएएस में बड़ी ‘सर्जरी’ करने के बाद अब सरकार में उच्च स्तर पर आईपीएस की तबादला सूची पर मंथन चल रहा है। करीब 15 से 20 जिलों के एसपी, एडीजी, रेंज आईजी, डीआईजी स्तर के अधिकारी बदले जा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विदेश दौरे से पहले सूची को जारी किया जा सकता है। कार्मिक विभाग वैसे भी मुख्यमंत्री के पास है।

Hindi News / Jaipur / आठ माह में 72 तबादला सूची, 1800 से ज्यादा इधर-उधर, बदल डाला प्रशासनिक ढांचा

ट्रेंडिंग वीडियो