15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में प्रस्तुत किए गए 70 रिसर्च पेपर

यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड साइंसेज, मस्कट, ओमान तथा शिक्षा 'ओ' रिसर्च यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर के सहयोग से हाइब्रिड मोड पर आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में 70 रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए गए।

less than 1 minute read
Google source verification
111_1.jpg

जयपुर। पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के मैथमेटिक्स डिपार्टमेंट की ओर से 'मैथमेटिक्स, मॉडलिंग एंड स्टटिस्टिक्स' विषय पर दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड साइंसेज, मस्कट, ओमान तथा शिक्षा 'ओ' रिसर्च यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर के सहयोग से हाइब्रिड मोड पर आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में 70 रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए गए।

इंडियन सोसाइटी फॉर टेक्निकल एजुकेशन (आईएसटीई), नई दिल्ली के प्रेसीडेंट डॉ. प्रताप सिंह समारोह में वर्चुअली शामिल हुए। डॉ. दिनेश गोयल ने उनका स्वागत किया। डॉ. गोयल तथा रजिस्ट्रार डॉ. गौतम सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कॉन्फ्रेंस की विधिवत शुरुआत की।

उद्घाटन के बाद प्रथम कीनोट स्पीकर डॉ. कपिल शर्मा की स्पीच के साथ विभिन्न सत्रों की शुरुआत हुई। उन्होंने मैथमेटिकल मॉडलिंग के बारे में बात की। इसके बाद बर्सा, तुर्की की बर्सा उलूदग यूनिवर्सिटी के मैथमेटिक्स डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. इस्माइल नसी कैंगुल का सेशन हुआ।

प्रोफेसर (डॉ.) के.एस. निसार और प्रो.डॉ. साथियाराज थम्बिया दूसरे दिन के कीनोट स्पीकर थे। उन्होंने मैथमेटिकल मॉडलिंग की मदद से वर्तमान समय की समस्याओं को हल करने के बारे में जानकारी दी। कॉन्फ्रेंस के तहत पांच टेक्निकल पेपर सेशन हुए, जिसमें दो ऑफलाइन व तीन ऑनलाइन सेशन थे। प्रो. एस.आर. मिश्रा और डॉ. मिलू आचार्य कॉन्फ्रेंस में सहयोगी संस्थानों के प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए।