इंडियन सोसाइटी फॉर टेक्निकल एजुकेशन (आईएसटीई), नई दिल्ली के प्रेसीडेंट डॉ. प्रताप सिंह समारोह में वर्चुअली शामिल हुए। डॉ. दिनेश गोयल ने उनका स्वागत किया। डॉ. गोयल तथा रजिस्ट्रार डॉ. गौतम सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कॉन्फ्रेंस की विधिवत शुरुआत की।
उद्घाटन के बाद प्रथम कीनोट स्पीकर डॉ. कपिल शर्मा की स्पीच के साथ विभिन्न सत्रों की शुरुआत हुई। उन्होंने मैथमेटिकल मॉडलिंग के बारे में बात की। इसके बाद बर्सा, तुर्की की बर्सा उलूदग यूनिवर्सिटी के मैथमेटिक्स डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. इस्माइल नसी कैंगुल का सेशन हुआ।
प्रोफेसर (डॉ.) के.एस. निसार और प्रो.डॉ. साथियाराज थम्बिया दूसरे दिन के कीनोट स्पीकर थे। उन्होंने मैथमेटिकल मॉडलिंग की मदद से वर्तमान समय की समस्याओं को हल करने के बारे में जानकारी दी। कॉन्फ्रेंस के तहत पांच टेक्निकल पेपर सेशन हुए, जिसमें दो ऑफलाइन व तीन ऑनलाइन सेशन थे। प्रो. एस.आर. मिश्रा और डॉ. मिलू आचार्य कॉन्फ्रेंस में सहयोगी संस्थानों के प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए।