राज्य को मिले सात नए न्यायिक अधिकारी
प्रतीक्षा सूची से मिली नियुक्ति
जयपुर। राजस्थान सरकार की ओर से न्यायिक सेवा भर्ती-2018 के तहत 7 नए न्यायिक अधिकारियों को नियुक्ति दी है। इन अधिकारियों को प्रतीक्षा सूची से नियुक्ति दी गई है। इनके प्रशिक्षण के आदेश हाईकोर्ट की ओर से जल्द ही जारी किए जाएंगे।
विधि विभाग की ओर से इनकी नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है। इसके अनुसार मीनाक्षी चौधरी, यश विश्नोई, सोनल शर्मा, पुल्कित शर्मा, हर्षित शर्मा व आदित्य शर्मा को सामान्य श्रेणी में नियुक्ति दी गई है, जबकि कनिष्का यादव को ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के तहत नियुक्ति मिली है। सूत्रों के अनुसार 2018 की न्यायिक सेवा भर्ती में खाली रहे पदों पर हाईकोर्ट की अनुमति से प्रतीक्षा सूची से नियुक्ति दी गई है। हाईकोर्ट की ओर से 2018 में राजस्थान न्यायिक सेवा के 197 अधिकारियों की भर्ती की प्रक्रिया शुरु की गई थी, जिसके तहत इनके नियुक्ति आदेश पिछले साल जारी हो गए। इनमें से सात अधिकारियों के पदभार नहीं संभालने से प्रतीक्षा सूची से नए अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी गई है।
Hindi News / Jaipur / राज्य को मिले सात नए न्यायिक अधिकारी