जयपुर

राजस्थान में 7 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की राह साफ होगी

कॉलेजों में चिकित्सक शिक्षकों के पद भरने के लिए आयोजित किए गए सक्षात्कार का परिणाम चिकित्सा शिक्षा विभाग जल्द जारी करने की तैयारी शुरू। ऐसे सात नए मेडिकल कॉलेजों को खोलने की राह होगी आसान….

जयपुरMay 08, 2017 / 02:33 pm

vijay ram

medical college

प्रदेश में अगले सत्र से शुरू होने वाले सात नए मेडिकल कॉलेजों को जल्द शुरू करने की राह असान होने वाली है। कॉलेजों में चिकित्सक शिक्षकों के पद भरने के लिए आयोजित किए गए सक्षात्कार का परिणाम चिकित्सा शिक्षा विभाग जल्द जारी करने की तैयारी में है।

500 से अधिक चिकित्सकों के साक्षात्कार सम्पन्न

वहीं परिणाम जारी होने के बाद राज्य सरकार मेडिकल कौंसिल आफ इंडिया को नए मेडिकल कॉलेजों के निरीक्षण के लिए पत्र लिखेगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार एमसीआई के निर्देशानुसार नए मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सक शिक्षकों के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की गई थी।

राजस्थान यूनिवर्सिटी के पेपर लीक प्रकरण में नया मोड़, इस रिकॉर्ड बातचीत से अब समझ आ जाएगा पूरा खेल
एमसीआई को निरीक्षण के लिए जल्द पत्र लिखेगी सरकार
लिहाजा चिकित्सा शिक्षा विभाग ने 507 चिकित्सकों के साक्षात्कार ले लिए हैं और साक्षात्कार के परिणाम जारी करने की तैयारियां की जा रही हैं। राज्य सरकार ने सात नए मेडिकल कॉलेजों में शिक्षण कार्य के लिए 700 से ज्यादा पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार अब राज्य सरकार को पत्र लिखकर जल्द ही एमसीआई का निरीक्षण करवाने के लिए पत्र लिखा जाएगा।

Read: जयपुर समेत देश के 84 शहरों में NEET परीक्षा हुई, जरा देखो, कैसे गर्ल्स को ये करने को मजबूर किया

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में 7 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की राह साफ होगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.