जयपुर

राजस्थान उपचुनाव में जीते 7 विधायकों ने ली शपथ, MLA डांगा ट्रैक्टर से पहुंचे विधानसभा

राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जीतकर आने वाले विधायकों ने मंगलवार को शपथ ग्रहण की।

जयपुरDec 03, 2024 / 03:18 pm

Lokendra Sainger

राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जीतकर आने वाले विधायकों ने मंगलवार को शपथ ग्रहण की। स्पीकर वासुदेव देवनानी ने विधानसभा में शपथ दिलवाई। दौसा से डीसी बैरवा, खींवसर से रेवतराम डांगा, सलूम्बर से शांता देवी मीणा, देवली-उनियारा से राजेन्द्र गुर्जर, झुंझुनूं से राजेन्द्र भांबू, रामगढ़ से सुखवंत सिंह और चौरासी से अनिल कटारा ने शपथ ली। इस दौरान विधानसभा में विधायक रेवंतराम डांगा ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचे। दौसा से विधायक डीसी बैरवा संविधान की किताब दिखाते हुए विधानसभा पहुंचे। सदन में भारतीय आदिवासी पार्टी तीसरे नंबर की बड़ी पार्टी बन गई है।

यूं हुए उपचुनाव

प्रदेश में उपचुनाव के लिए 13 नबंवर को मतदान किया गया। जबकि प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 23 नबंवर को हुआ। बता दें कि दौसा विधानसभा सीट से तत्कालीन विधायक मुरारी लाल मीणा के सांसद बनने, खींवसर से तत्कालीन विधायक हनुमान बेनीवाल के सांसद बनने, चौरासी तत्कालीन विधायक राजकुमार रोत के सांसद बनने, झुंझुनूं से बृजेंद्र ओला के सांसद बनने और देवली-उनियारा से तत्कालीन विधायक हरीश मीणा के सांसद बनने के बाद सीट खाली हुई थी। वहीं, रामगढ़ सीट से जुबेर खान और सलूंबर से अमृतलाल मीणा के निधन होने पर उपचुनाव हुए।
यह भी पढ़ें

राजस्थान की ग्राम पंचायतों में प्रशासक लगेंगे या नहीं? सरपंच चुनाव को लेकर बोले पंचायतीराज मंत्री दिलावर

Hindi News / Jaipur / राजस्थान उपचुनाव में जीते 7 विधायकों ने ली शपथ, MLA डांगा ट्रैक्टर से पहुंचे विधानसभा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.