ये हैं पांच कान्टेस्ट
1. पेंटिंग— पत्रिका और पत्रकारिता को थीम में रखकर बनाई हुई अपनी पेंटिंग भेजें।
2. क्यूट बेबी— दस साल तक के आपके बच्चे की क्यूट तस्वीर इसमें भेज सकते हैं।
3. सेल्फी कॉन्टेस्ट— पत्रिका के स्थापना दिवस (7 मार्च 1956) से लेकर आज तक के किसी भी अंक की कॉपी के साथ अपनी सेल्फी भेजनी है।
4. क्विज— इसमें पूछे गए सवालों का जवाब देकर विजेता बनिए।
5. नो योर कंट्री— अपने देश और इतिहास से जुड़े सवालों का जवाब दीजिए और विजेता बनिए।
इस कॉन्टेस्ट में शामिल होने के लिए https://events.patrika.com/foundationday2021 पर जाएं और क्लिक करें या फिर क्यूआर कोड स्कैन करें। इसमें पांचों कॉन्टेस्ट में अपने कॉन्टेस्ट का चयन करें और उसके बाद उनमें अपनी डिटेल भरें और अपनी पेंटिंग, फोटो को अटैच कर सबमिट कर दें। हर कैटेगरी में दस विजेताओं का चयन 14 मार्च के बाद किया जाएगा।