जयपुर

खेलिए पत्रिका के साथ कॉन्टेस्ट और जीतिए आकर्षक इनाम, ये हैं पांच कान्टेस्ट

आइए, जुड़िए पत्रिका के साथ और खेलिए कॉन्टेस्ट और जीतिए आकर्षक इनाम।

जयपुरMar 06, 2021 / 04:14 pm

Kamlesh Sharma

आइए, जुड़िए पत्रिका के साथ और खेलिए कॉन्टेस्ट और जीतिए आकर्षक इनाम।

जयपुर। आइए, जुड़िए पत्रिका के साथ और खेलिए कॉन्टेस्ट और जीतिए आकर्षक इनाम। पत्रिका फाउंडेशन वीक के तहत होने वाले पत्रिका ग्लोबल फेस्ट में आयोजित हो रहे हैं अलग-अलग पांच ऑनलाइन कॉन्टेस्ट, जिसमें न केवल पेंटिंग कॉम्पटीशन है, बल्कि आपको मौका मिलता है अपने क्यूट बेबी को सबके सामने लाने का। सेल्फी विद पत्रिका के जरिए आपके जुड़ाव को पत्रिका के साथ प्रदर्शित करने का और क्विज में सवालों का जवाब देकर खुद को होशियार साबित करने का। तो जुड़िए और जीतिए आकर्षक इनाम।

ये हैं पांच कान्टेस्ट
1. पेंटिंग— पत्रिका और पत्रकारिता को थीम में रखकर बनाई हुई अपनी पेंटिंग भेजें।
2. क्यूट बेबी— दस साल तक के आपके बच्चे की क्यूट तस्वीर इसमें भेज सकते हैं।
3. सेल्फी कॉन्टेस्ट— पत्रिका के स्थापना दिवस (7 मार्च 1956) से लेकर आज तक के किसी भी अंक की कॉपी के साथ अपनी सेल्फी भेजनी है।
4. क्विज— इसमें पूछे गए सवालों का जवाब देकर विजेता बनिए।
5. नो योर कंट्री— अपने देश और इतिहास से जुड़े सवालों का जवाब दीजिए और विजेता बनिए।
ऐसे करें एंट्री, हर कैटेगरी में होंगे दस विजेता
इस कॉन्टेस्ट में शामिल होने के लिए https://events.patrika.com/foundationday2021 पर जाएं और क्लिक करें या फिर क्यूआर कोड स्कैन करें। इसमें पांचों कॉन्टेस्ट में अपने कॉन्टेस्ट का चयन करें और उसके बाद उनमें अपनी डिटेल भरें और अपनी पेंटिंग, फोटो को अटैच कर सबमिट कर दें। हर कैटेगरी में दस विजेताओं का चयन 14 मार्च के बाद किया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / खेलिए पत्रिका के साथ कॉन्टेस्ट और जीतिए आकर्षक इनाम, ये हैं पांच कान्टेस्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.