17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांवों की सरकार चुनने के लिए दूसरे चरण में रिकॉर्ड 65.88 फीसदी मतदान

पहले चरण की तुलना में दूसरे चरण में मतदान अधिक रहा, 1680 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 4 सितंबर को होगा , अब 1 सितंबर को होगा तीसरे और अंतिम चरण का मतदान

2 min read
Google source verification
jaipur

rajasthan election commission

जयपुर। प्रदेश के 6 जिलों जयपुर, जोधपुर, सवाई माधोपुर, भरतपुर, दौसा और सिरोही जिलों में 28 पंचायत समितियों और जिला परिषद सदस्यों के लिए दूसरे चरण का मतदान रविवार को संपन्न हो गया। दूसरे चरण में 65.88 फीसदी मतदान हुआ जो पहले चरण से तीन फीसदी ज्यादा है। पहले चरण में 62 फीसदी मतदान हुआ था।

हालांकि मतदान समाप्ति के निर्धारित समय शाम 5:30 बजे तक 64.61 फ़ीसदी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया लेकिन मतदान केंद्रों के अंदर मतदाताओं के मौजूद रहने और मतदान करने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार रात मतदान का फाइनल आंकड़ा जारी किया था।

इधर निष्पक्ष, शांतिपूर्व मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं और चुनाव कार्मिकों का आभार जताया है। दूसरे चरण में 3459 मतदान केंद्रों पर 25 लाख 60 हजार 153 मतदाता में से 16 लाख 86 हजार 502 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

सुबह से दिखीं लंबी कतारें
गांवों की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में सुबह से ही उत्साह नजर आया। मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें दिखीं। हालांकि मतदान केंद्रों पर तैनात चुनाव कार्मिकों और पुलिसकर्मियों ने कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालना करवाई। बिना मास्क लगाए और हाथों को सेनेटाइज किए बगैर किसी को भी मतदान केंद्र पर वोट डालने नहीं दिया गया।

1680 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद
रविवार को 6 जिलों की 28 पंचायत समितियों के सदस्यों के लिए होने वाले चुनाव में 1680 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिन के भाग्य का फैसला रविवार को मतदाताओं ने ईवीएम में कैद कर दिया। हालांकि 10 उम्मीदवार पूर्व में ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं। इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला अब 4 सितंबर को होगा। तीसरे चरण के लिए मतदान 1 सितंबर को करवाया जाएगा जबकि 4 सितंबर को सुबह 9 बजे से संबंधित 6 जिला मुख्यालयों पर मतगणना होगी।

इस तरह रहा मतदान
रविवार को दूसरे चरण के मतदान के दौरान सुबह 10 बजे तक 12.91 फीसदी, दोपहर 12 बजे तक 28.11 फीसदी और अपरान्ह 3 बजे तक 50.88 फीसदी मतदान रहा और शाम 5.30 बजे तक 64.61 फ़ीसदी मतदाता अपने मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके थे। मतदान समाप्ति के बाद ये आंकड़ा 65.88 फीसदी तक पहुंच गया।