अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कार में बड़ी रकम ले जाई जा रही है। उदयपुर रोड पर आवरी माता मंदिर के निकट कार रुकवाई। उसमें दो जने सवार थे। उनसे पूछताछ की तो हाव-भाव संदिग्ध लगे। इस पर कार और सवार दोनों व्यक्तियों को प्रतापनगर थाने लाया गया। यहां कार की तलाशी लेने पर आगे की दोनों सीट और पीछे डिक्की में बने गुप्त चैम्बर में नोटों के बंडल मिले। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू को दी।
ह्रदय विदारक: एक ही घर से उठी मां-बेटा और बेटी की अर्थी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वीडियोग्राफी में गणना, डीएसपी सुपरविजन में रहे
बड़ी रकम होने के कारण नोटों को कार से निकालने से लेकर गिनती तक की वीडियोग्राफी कराई गई। डीएसपी रामचन्द्र चौधरी की निगरानी में थानाप्रभारी गोदारा और उनकी टीम ने गिनती की। बैंक से नोट गिनने की तीन मशीनें मंगवाई गई। नोट गिनने में चार घंटे लगे।
पत्नी करती रही इंतजार, घर पहुंचा शव, 9 माह पूर्व हुई थी शादी
कुल 6 करोड़ 75 लाख रुपए बरामद हुए। इनमें अधिकांश 500-500 के नोटों के बंडल थे। दो हजार के नोटों के बंडल भी मिले, लेकिन उनकी संख्या कम थी। कार से हिरासत में लिए युवकों ने अपना नाम मेहसाणा के वसई डाबला (गुजरात) निवासी राहुल चावडा व जयदीपसिंह चावडा बताया। दोनों से रकम के बारे में पूछताछ की जा रही थी।