scriptVideo: कार में नोटों के बंडल देख पुलिस भी रह गई दंग, तीन मशीनों को नोट गिनने में लगे चार घंटे | 6.75 crore seized from car in bhilwara | Patrika News
जयपुर

Video: कार में नोटों के बंडल देख पुलिस भी रह गई दंग, तीन मशीनों को नोट गिनने में लगे चार घंटे

प्रतापनगर थाना पुलिस ने बुधवार को कार से पौने सात करोड़ रुपए जब्त किए। यह रकम गुजरात पॉसिंग की कार में गुप्त चैम्बर में छिपाकर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने कार सवार दो जनों को हिरासत में लिया।

जयपुरMar 01, 2023 / 06:44 pm

Kamlesh Sharma

6.75 crore seized from car in bhilwara

प्रतापनगर थाना पुलिस ने बुधवार को कार से पौने सात करोड़ रुपए जब्त किए। यह रकम गुजरात पॉसिंग की कार में गुप्त चैम्बर में छिपाकर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने कार सवार दो जनों को हिरासत में लिया।

भीलवाड़ा। प्रतापनगर थाना पुलिस ने बुधवार को कार से पौने सात करोड़ रुपए जब्त किए। यह रकम गुजरात पॉसिंग की कार में गुप्त चैम्बर में छिपाकर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने कार सवार दो जनों को हिरासत में लिया। इनसे रकम के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस का प्रथम दृष्टया मानना है कि रकम हवाला कारोबार की हो सकती है। भीलवाड़ा पुलिस के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी रकम पकड़ने की कार्रवाई है। पुलिस ने आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय को इस बारे में सूचना दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कार में बड़ी रकम ले जाई जा रही है। उदयपुर रोड पर आवरी माता मंदिर के निकट कार रुकवाई। उसमें दो जने सवार थे। उनसे पूछताछ की तो हाव-भाव संदिग्ध लगे। इस पर कार और सवार दोनों व्यक्तियों को प्रतापनगर थाने लाया गया। यहां कार की तलाशी लेने पर आगे की दोनों सीट और पीछे डिक्की में बने गुप्त चैम्बर में नोटों के बंडल मिले। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू को दी।

यह भी पढ़ें

ह्रदय विदारक: एक ही घर से उठी मां-बेटा और बेटी की अर्थी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

वीडियोग्राफी में गणना, डीएसपी सुपरविजन में रहे
बड़ी रकम होने के कारण नोटों को कार से निकालने से लेकर गिनती तक की वीडियोग्राफी कराई गई। डीएसपी रामचन्द्र चौधरी की निगरानी में थानाप्रभारी गोदारा और उनकी टीम ने गिनती की। बैंक से नोट गिनने की तीन मशीनें मंगवाई गई। नोट गिनने में चार घंटे लगे।

यह भी पढ़ें

पत्नी करती रही इंतजार, घर पहुंचा शव, 9 माह पूर्व हुई थी शादी

कुल 6 करोड़ 75 लाख रुपए बरामद हुए। इनमें अधिकांश 500-500 के नोटों के बंडल थे। दो हजार के नोटों के बंडल भी मिले, लेकिन उनकी संख्या कम थी। कार से हिरासत में लिए युवकों ने अपना नाम मेहसाणा के वसई डाबला (गुजरात) निवासी राहुल चावडा व जयदीपसिंह चावडा बताया। दोनों से रकम के बारे में पूछताछ की जा रही थी।

https://youtu.be/Q2xsDKfj5D8

Hindi News / Jaipur / Video: कार में नोटों के बंडल देख पुलिस भी रह गई दंग, तीन मशीनों को नोट गिनने में लगे चार घंटे

ट्रेंडिंग वीडियो