scriptDG-IG Conference: पीएम मोदी की मौजूदगी में खालिस्तानी आतंकवाद-साइबर सुरक्षा-नक्सली हिंसा पर मंथन | 58th DG-IG Conference second day on issues like Khalistani terrorism, cyber security tribal affairs were discussed in presence of PM Modi. | Patrika News
जयपुर

DG-IG Conference: पीएम मोदी की मौजूदगी में खालिस्तानी आतंकवाद-साइबर सुरक्षा-नक्सली हिंसा पर मंथन

DG-IG Conference: 58वें पुलिस महानिदेशक व महानिरीक्षक सम्मेलन में दूसरे दिन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में खालिस्तानी आतंकवाद, साइबर सुरक्षा, नक्सली हिंसा, आदिवासी मामलों जैसे मुद्दों पर मंथन हुआ।

जयपुरJan 07, 2024 / 07:34 am

Kirti Verma

pm_modiji.jpg

DG-IG Conference: 58वें पुलिस महानिदेशक व महानिरीक्षक सम्मेलन में दूसरे दिन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में खालिस्तानी आतंकवाद, साइबर सुरक्षा, नक्सली हिंसा, आदिवासी मामलों जैसे मुद्दों पर मंथन हुआ। देशभर से पहुंचे पुलिस महानिदेशकों ने विभिन्न मुद्दों पर प्रधानमंत्री के सामने प्रजेंटेशन दिया। सम्मलेन के दूसरे दिन शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत वर्ष हुए 57वें सम्मलेन का रिव्यू किया। गत सम्मेलन में जो तय किया गया था, उसकी पालना की स्थिति जानी। इसके बाद सम्बंधित अधिकारियों ने काउंटर टेरेरिज्म, काउंटर इंटेलीजेंस, साइबर सिक्योरिटी, सोशल मीडिया जैसे मुद्दों पर भी प्रजेंटेशन दिया।

योगा के साथ दूसरे दिन की शुरुआत
सम्मलेन के दूसरे दिन की शुरूआत सभी पुलिस महानिदेशकोंों व अन्य अधिकारियों ने योगा के साथ की। सम्मेलन में शामिल होने वाले सभी अधिकारी विधानसभा के पास स्थित विधायक फ्लैट्स में ठहरे हैं। यहां सुबह साढ़े छह बजे योगा सेशन रहा। इसके बाद सभी अधिकारी सम्मेलन स्थल राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह सुबह करीब सवा आठ बजे सम्मेलन में पहुंचे। गत सम्मेलन के रिव्यू के बाद सेशन शुरू हुए। सम्मेलन के दूसरे दिन लंच तक पांच सेशन हुए। सेशन के दौरान मोदी और शाह ने गम्भीर मुद्दों पर संवाद भी किया। सम्मेलन के दूसरे दिन एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार) अजीत डोभाल भी शामिल हुए। वे शुक्रवार को प्रधानमंत्री के साथ ही जयपुर आए थे।

राजस्थान डीजीपी ने दिया प्रजेंटेशन
राजस्थान के डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने सोशल मीडिया और ट्राइबल अफेयर पर प्रजेंटेशन दिया। अन्य अधिकारियों ने साइबर सिक्योरिटी, नक्सली हिंसा, एटमिक संस्थानों की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर प्रजेंटेशन दिया। सम्मेलन में तीनों गृह राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक, अजय कुमार मिश्रा, नित्यानंद राय, गृह सचिव अजय भल्ला, आईबी डायरेक्टर तपन डेका भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें

राजस्थान की भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, पलटा गहलोत सरकार का ये फैसला



नाश्ता-भोजन अधिकारियों के साथ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह सुबह निर्धारित समय पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों के साथ ही नाश्ता किया और फिर सुबह व शाम को भोजन भी अधिकारियों के साथ किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की।

आज मोदी करेंगे अधिकारियों को सम्बोधित
सम्मेलन के तीसरे दिन रविवार को विभिन्न सेशन के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन भी होगा। वे शाम करीब चार बजे तक सम्मेलन में रहेंगे। इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इसके बाद आईबी के अधिकारी देश में खेल प्रतियोगिताओं के मुद्दे पर चर्चा करेंगे।

Hindi News / Jaipur / DG-IG Conference: पीएम मोदी की मौजूदगी में खालिस्तानी आतंकवाद-साइबर सुरक्षा-नक्सली हिंसा पर मंथन

ट्रेंडिंग वीडियो