जयपुर

Saras Booth Interview : जयपुर में 563 सरस-बूथ मिलने का सपना हुआ साकार, तय समय पर दे आएं इंटरव्यू वरना नहीं होगा कोई दावा

Saras Booth In Jaipur, Now Starts Interview: 563 डेयरी बूथों के लिए 2252 उम्मीदवारों की प्राथमिक सूची निकाली गईं थी इसके बाद 1835 आवेदकों के दस्तावेज सही पाए गए है। इन चयनित आवेदकों के दस्तावेजों के सत्यापन के बाद आज से इंटरव्यू शुरू किया गया है।

जयपुरMay 18, 2023 / 03:51 pm

Navneet Sharma

Saras Booth In Jaipur

Saras Booths In Jaipur, Now Starts Interview: पिछले काफी समय जयपुर में डेयरी बूथ लगाने का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं की राह खुलने लगी है। जयपुर में सरस बूथ खोलने के लिए जयपुर नगर निगम ग्रेटर ने इंटरव्यू लेना शुरू कर दिया है। आज सुबह से ही आवेदकों के इंटरव्यू शुरू हो गए हैं, जो कि आने वाले 7 जून तक जारी रहेगा। इसमें 1835 आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है

यह भी पढ़े: राजस्थान के इन जिलों में बरस रहे बादल, अब 72 घंटे नहीं थमेगा बारिश-ओलों का दौर

1835 आवेदकों का लिया जाएगा इंटरव्यू
नगर निगम ग्रेटर के आयुक्त एवं डेयरी बूथ आवंटन समिति के अध्यक्ष महेन्द्र सोनी के हिसाब से इस प्रक्रिया के तहत 6 अप्रेल 2023 को लॉटरी निकाली गई थी, जिसमें कुल 2252 उम्मीदवारों की प्राथमिक सूची निकाली गईं। 563 डेयरी बूथों के लिए 2252 उम्मीदवारों की प्राथमिक सूची निकाली गईं थी इसके बाद 1835 आवेदकों के दस्तावेज सही पाए गए है। इन चयनित आवेदकों के दस्तावेजों के सत्यापन के बाद आज से इंटरव्यू शुरू किया गया है।

यह भी पढ़े: सीएम गहलोत के सरकार रिपीट के दावे को ‘निपटाने’ में जुटी BJP,बना लिया है Master plan

पूछे जाएंगे सवाल और सबके होंगे अंक
आवेदकों से इंटरव्यू के लिए दो पैनल गठित किए गए हैं, जोकि फोटो एवं मूल दस्तावेजों से उसकी पहचान कर साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू करेंगे। इसमें बेरोजगारों को 10 अंक, भूतपूर्व सैनिकों को 10 अंक, परिवार की वार्षिक आय के आधार पर 10 अंक, साक्षात्कार समिति की ओर से डेयरी बूथ चलाने को लेकर 10 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। इंटरव्यू प्रक्रिया के बाद वरीयता एवं मैरिट के आधार पर आवेदकों को 563 डेयरी बूथों का आवंटन किया जाएगा। गुरुवार को चल रहे इंटरव्यू ग्रेटर निगम मुख्यालय पर कमरा नं-123 एवं 117 कमरे में लिए जा रहे हैं। जहां काफी उम्मीदवारों की भीड़ लगी हुई है।

यह भी पढ़े: राजस्थान सरकार का चुनाव से पहले बड़ा तोहफा, अब 20 दिनों में होंगे ये बड़े काम

काफी लंबा था प्रोसेस
गौरतलब है कि डेयरी बूथ आवंटन के लिए कुल 19 हजार 905 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 10 हजार 158 आवेदन स्वीकृत हुए तथा 7029 आवेदन निरस्त किया गया। इसके अतिरिक्त जांच के बाद 2252 आवेदनों की लॉटरी निकाली गई और इसमें से 1835 आवेदनों को दस्तावेजों की जांच के बाद फाइनल किया गया। 18 मई से इन आवेदकों के इंटरव्यू शुरू हो गए हैं इससे पूर्व निगम ने सभी आवेदकों को एसएमएस और कॉल के माध्यम से इंटरव्यू की सूचना दी है।

यह भी पढ़े: राजस्थान के 6 संभागों में तबाही मचा सकते हैं बादल, खुले में फसल नहीं रखने की चेतावनी

https://youtu.be/lTwGzxk8cSE

दस्तावेजों की जरूरत होगी

इंटरव्यू कार्यक्रम के अनुसार आवेदक आधार कार्ड, जनआधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग एससी व एसटी के लिए), बेरोजगारी प्रमाण पत्र/शपथ पत्र, भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र/स्वघोषणा पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ की जरूरत होगी। इसके अलावा नगर निगम ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि तय वक्त पर कोई आवेदक नहीं आएंगे, उनके डेयरी आवेदन को निरस्त माना जाएगा। साथ ही इसके लिए कोई पत्राचार नहीं किया जा सकेगा।

Hindi News / Jaipur / Saras Booth Interview : जयपुर में 563 सरस-बूथ मिलने का सपना हुआ साकार, तय समय पर दे आएं इंटरव्यू वरना नहीं होगा कोई दावा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.