जयपुर

जयपुर में सेल्समैन पेशाब गया तो स्कूटी सवार चोर 50 हजार की सिगरेट ले भागे

राजधानी जयपुर में चोरों के हौसले बुलंद है।

जयपुरAug 13, 2023 / 12:30 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर में सेल्समैन पेशाब गया तो स्कूटी सवार चोर 50 हजार की सिगरेट ले भागे

जयपुर। राजधानी जयपुर में चोरों के हौसले बुलंद है। कही भी कभी भी चोरी की वारदात करने से नहीं चूकते है। सोडाला इलाके में चोरों ने सिगरेट से भरा थैला लेकर फरार हो गए। मामला शुक्रवार दोपहर का है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रहीं है।

पीड़ित ओमप्रकाश शर्मा निवासी रामनगर की ओर से सोडाला पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई है। जिसमें पीड़ित ने बताया है कि वह सिगरेट कंपनी में सेल्समैन का काम करता है। 11 अगस्त को दोपहर दो बजे श्याम नगर तिराहे पर सिगरेट की डिलेवरी की। इसके बाद आगे जाकर पेट्रोल पंप के पास पेशाब करने के लिए रूका। उसकी बाइक पर एक थैले में करीब 50 हजार रुपए की सिगरेट रखी थी। साथ ही उसका मोबाइल रखा था। इस दौरान पीछे से स्कूटी सवार दो बदमाश आए और उसका थैला लेकर फरार हो गए।

सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज निकाले है। जिसमें आरोपी वारदात के बाद फरार होते दिख रहे है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रहीं है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में सेल्समैन पेशाब गया तो स्कूटी सवार चोर 50 हजार की सिगरेट ले भागे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.