scriptGood News : 50 फीसदी वाले भी अब करेंगे एलएलएम, राजस्थान विश्वविद्यालय ने दी छूट | 50 Percent Minimum Mark Students Can Do LLM Now Rajasthan University Has Given Exemption | Patrika News
जयपुर

Good News : 50 फीसदी वाले भी अब करेंगे एलएलएम, राजस्थान विश्वविद्यालय ने दी छूट

Rajasthan University Election : राजस्थान यूनिवर्सिटी ने एलएमएम पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ईडब्ल्यूएस, ओबीसी और एमबीसी श्रेणी के लिए न्यूनतम पात्रता में पांच फीसदी तक की छूट दे दी है।

जयपुरJul 14, 2023 / 05:26 pm

Anand Mani Tripathi

Rajasthan Universirty Election : राजस्थान यूनिवर्सिटी ने एलएमएम पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ईडब्ल्यूएस, ओबीसी और एमबीसी श्रेणी के लिए न्यूनतम पात्रता में पांच फीसदी तक की छूट दे दी है। पहले जहां एलएलबी में प्रवेश के लिए न्यूनतम पात्रता 55 फीसदी थी। अब इसे कम कर 50 फीसदी कर दिया है। राजस्थान विश्वविद्यालय का यह निर्णय भले ही छात्र हित में नजर आ रहा है लेकिन इसके मायने और भी हैं।

इस निर्णय से छात्रसंघ चुनावों में दावेदारी जता रहे कुछ छात्रों को भी फायदा पहुंचेगा। कुछेक छात्र नेताओं की उम्र 25 से अधिक हो चुकी है, लेकिन उन्हें 28 साल तक चुनाव लड़ने की छूट मिलेगी। इसकी मांग कई साल से की जा रही थी। लेकिन यूनिवर्सिटी ने इस साल छूट दी है। यूनिवर्सिटी की ओर से एलएलएम एंट्रेंस टेस्ट के बाद दी गई इस छूट पर सवाल खड़ेे हो रहे हैं।

यह है नियम
नियमों के तहत छात्रसंघ चुनाव लड़ने के लिए उम्र 25 साल तय है। अगर लॉ के छात्र हैं तो वह 28 की उम्र तक अपेक्स बॉडी के लिए छात्रसंघ चुनाव लड़ सकता है। इन पाठ्यक्रमों में सीटों की संख्या भी 300 से अधिक रहती है। यही कारण है कि चुनाव लड़ने के लिए अधिकतर छात्र नेता एलएलएम और डीएलएल में प्रवेश लेते हैं।

…तो ज्यादा फायदा होता
राजस्थान यूनिवर्सिटी की ओर से पहले एलएलबी में न्यूनतम पात्रता 55 फीसदी तय थी। अब इसे 50 फीसदी कर दिया गया है। विशेषज्ञों की मानें तो अगर यह संशोधन एलएलएम एंट्रेंस टेस्ट से पहले होता तो सैकड़ों छात्रों को आवेदन करने का मौका मिलता। लेकिन कई छात्र नेता ऐसे हैं, जिन्होंने 55 फीसदी से कम अंक होने के बावजूद आवेदन कर परीक्षा दे दी थी।

लॉ के छात्र को 28 की उम्र तक छात्रसंघ चुनाव लड़ने की छूट मिलती है। अन्य पाठ्यक्रमों में 25 साल की उम्र तक चुनाव लड़ सकता है। इसीलिए अधिकतर छात्र नेता लॉ में एडमिशन लेते हैं।

नरेश मलिक, डीएसडब्ल्यू, राजस्थान यूनिवर्सिटी

Hindi News / Jaipur / Good News : 50 फीसदी वाले भी अब करेंगे एलएलएम, राजस्थान विश्वविद्यालय ने दी छूट

ट्रेंडिंग वीडियो