जयपुर

राजस्थान के बेरोज़गार युवाओं के लिए एक-दो नहीं, बल्कि एक ही दिन में आई ये 5 Good News

5 Good News for Unemployed Youth Of Rajasthan : राजस्थान के बेरोज़गार युवाओं के लिए एक-दो नहीं, बल्कि एक ही दिन में आई ये 5 Good News

जयपुरJul 25, 2023 / 02:37 pm

Nakul Devarshi

जयपुर।

राजस्थान के बेरोज़गार युवाओं से जुड़ी 5 बड़ी और अच्छी खबरें सोमवार को एक दिन ही में सामने आई है। इनमें 11723 संविदा कार्मिकों के नियुक्ति आदेश, 787 पदों पर आयुर्वेद चिकित्साधिकारियों की भर्ती, 3500 नर्सिग कर्मचारियों के पदों की स्वीकृति, स्कूल व्याख्याता और प्रयोगशाला सहायक पदों पर भर्ती और यूनानी चिकित्साधिकारियों के 100 पदों पर भर्ती से जुड़ी खबरें शामिल हैं।

 

पहली अच्छी खबर- 11 हज़ार 723 संविदा कार्मिकों के नियुक्ति आदेश जारी

एनएचएम में कार्यरत संविदा कार्मिकों में से 64.69 फीसदी को इस नवीन कॉन्ट्रैक्चुअल हायरिंग टु सिविल पोस्ट नियम 2022 के तहत नियुक्ति प्रदान कर दी गई हैं। 18 हज़ार 120 संविदा कार्मिकों में से 11 हज़ार 723 को इस नए नियम 2022 के तहत नियुक्ति प्रदान कर दी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने शेष कर्मचारियों के लिए स्क्रीनिंग आदेश जारी कर नियुक्ति संबंधी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

 

मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि सभी जिलों में नवीन नियम में नियुक्ति से शेष रहे एनएचएम संविदा कार्मिकों की स्क्रीनिंग कार्य चल रहा है। 26 जुलाई से 10 अगस्त तक कार्मिकों के पूर्ण दस्तावेजों के लिए जांच एवं नियुक्ति कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। 26 जुलाई को अजमेर, बारां, चित्तौड़गढ़, 27 जुलाई को धौलपुर, झालावाड़, पाली, 28 जुलाई को जयपुर प्रथम, द्वितीय, सवाई माधोपुर, 31 जुलाई को अलवर, बाड़मेर एवं डूंगरपुर जिलों की स्क्रीनिंग हेतु मुख्यालय पर बुलाया गया है। 1 अगस्त को जैसलमेर, कोटा, सीकर, 2 अगस्त को झुंझुनूं, टोंक एवं बांसवाड़ा, 3 अगस्त को भरतपुर, बूंदी, दौसा, 4 अगस्त को जालोर, जोधपुर, चूरू, 7 अगस्त को नागौर, राजसमंद, सिरोही, 8 अगस्त को उदयपुर, भीलवाड़ा, करौली एवं 10 अगस्त को हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर एवं प्रतापगढ़ के कार्मिकों की स्क्रीनिंग कार्य होगा।

 

डॉ. सोनी ने बताया कि संविदा कार्मिक का केस निर्धारित दिनांक को प्रेषित नहीं किए जाने से उत्पन्न विधिक स्थिति एवं अन्य प्रशासनिक दायित्वों के लिए संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व जिले की स्क्रीनिंग टीम के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाने के भी निर्देश जारी किए हैं।

 

दूसरी अच्छी खबर- 3500 नर्सिंग कर्मचारियों के पदों की स्वीकृति जारी

प्रदेश के राजकीय चिकित्सा संस्थानों में नर्सिंग कर्मियों की कमी को दृष्टि में रखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने रिक्त पदों को तत्काल यूटीबी आधार पर भरने के लिए नर्सिंग ऑफिसर एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों का जिलेवार आवंटन के आदेश जारी कर दिए हैं।

 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि प्रदेशवासियों को गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए नर्सिंग कर्मचारियों के 3500 पदों को यूटीबी से भरने की स्वीकृति जारी कर दी गयी है। जिला कलक्टर को यूटीबी आधार पर इन रिक्त पदों को भरने के निर्देश जारी किए गए हैं।

 

तीसरी अच्छी खबर- स्कूल व्याख्याता और प्रयोगशाला सहायक के पद होंगे सृजित
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 47 राजकीय विद्यालयों में अतिरिक्त संकाय खोलने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। इनमें 39 विद्यालयों में विज्ञान संकाय, 3 में वाणिज्य तथा 5 में कला संकाय खोले जाएंगे। इनमें झुंझुनूं के 5, बीकानेर, दौसा व जयपुर के 4-4, बाड़मेर, अलवर, सीकर व जोधपुर के 3-3, भरतपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, उदयपुर व जोधपुर के 2-2 तथा अजमेर, भीलवाड़ा, चूरू, डूंगरपुर, जालौर, करौली, नागौर व राजसमंद के 1-1 विद्यालय में नवीन संकाय खोले जाएंगे।

 

नए खुलने वाले अतिरिक्त संकायों के संचालन के लिए स्कूल व्याख्याता के 143 एवं प्रयोगशाला सहायक के 39 पदों का सृजन किया जाएगा। इससे विद्यार्थियों को अपनी रूचि के संकाय में स्थानीय स्तर पर ही पढ़ने का अवसर मिलेंगे। गौरतलब है कि सीएम गहलोत ने वित्त एवं विनियोग विधेयक चर्चा के दौरान इस संबंध में घोषणा की थी।

 

चौथी अच्छी खबर- आयुर्वेद चिकित्साधिकारियों के 787 पदों पर होगी भर्ती- 135 पद बढ़ाये

राजस्थान आयुर्वेदिक, युनानी, होम्योपैथी एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा नियम, 1973 (यथा संशोधित) के अन्तर्गत आयुर्वेद चिकित्साधिकारी के लिए 135 पद बढ़ाये हैं। अब इस भर्ती में आयुर्वेद चिकित्साधिकारी के कुल 787 पदों पर भर्ती हो सकेगी। पूर्व में 652 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन संख्या 02/2023 जारी किया गया था।

 

आयुष विभाग के संयुक्त शासन सचिव भगवत सिंह ने बताया कि इन भर्तियों में बढ़ोतरी से लम्बे समय से संविदा पर कार्य कर रहे चिकित्सकों के साथ ही बेरोजगार बैठे चिकित्सक भी लाभान्वित हो सकेंगे। इस भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई, 2023 रात्रि 12 बजे तक नियत है। प्राप्त आवेदनों में 31 जुलाई, 2023 तक संशोधन किये जा सकेंगे। विस्तृत विवरण डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर की वेबसाईट http://dsrrau.info पर उपलब्ध है।

 

पांचवीं अच्छी खबर- यूनानी चिकित्‍साधिकारियों की भर्ती

आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि प्रदेश में 234 ब्लॉक मुख्यालयों पर यूनानी चिकित्सा उपलब्ध है। यूनानी चिकित्‍साधिकारियों के 100 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया जा चुका है। जल्द ही भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।

 

आयुर्वेद राज्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2023-24 बजट घोषणा अन्‍तर्गत 112 यूनानी चिकित्‍साधिकारियों के नवीन पद सृजित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि जोधपुर में यूनानी महाविद्यालय की स्‍थापना के लिए कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। भरतपुर में सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस इन रेजिमेंटल हिजामा थेरेपी की स्थापना की भी घोषणा बजट में की गई है।

 

डॉ. गर्ग ने बताया कि बजट घोषणा वर्ष 2023-24 अन्‍तर्गत ही बालोतरा-बाड़मेर में यूनानी चिकित्सालय की स्थापना एवं नदबई-भरतपुर, लवाण-दौसा तथा श्री महावीरजी-करौली, हिण्डौन-करौली के आयुर्वेद औषधालयों को आयुष चिकित्सालय में क्रमोन्नत किये जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। साथ ही 100 आयुष चिकित्सालय/औषधालयों में यूनानी चिकित्सा उपलब्ध करवाई जाने की घोषणा की गई है, जिसकी क्रियान्विति प्रगतिरत है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के बेरोज़गार युवाओं के लिए एक-दो नहीं, बल्कि एक ही दिन में आई ये 5 Good News

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.