जयपुर

एनएमएमएस स्कॉलरशिप योजना के लिए 5 बच्चों का हुआ चयन

चिमनपुरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय से एनएमएमएस स्कॉलरशिप योजना के तहत विद्यालय से 5 बच्चों का चयन हुआ है।

जयपुरAug 23, 2022 / 08:41 pm

Manish Chaturvedi

एनएमएमएस स्कॉलरशिप योजना के लिए 5 बच्चों का हुआ चयन

जयपुर। चिमनपुरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय से एनएमएमएस स्कॉलरशिप योजना के तहत विद्यालय से 5 बच्चों का चयन हुआ है। विद्यालय परिवार की ओर से बच्चों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। स्कॉलरशिप के तहत बच्चों को 4 साल तक प्रत्येक वर्ष 21 हजार रुपये की छात्रवृति दी जाएगी। इससे कक्षा 8 वी के बाद ड्रॉपआउट दर में कमी आएगी। इस दौरान विद्यालय के विकास के लिए स्टार फाउंडेशन के तरफ से 21 हजार रुपए विद्यालय दिए गए। ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रूक्षमणी कुमारी ने यह सहयोग राशि दी। रूक्षमणी कुमारी ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है। इसलिए भविष्य की नींव मजबूत होना जरूरी है। हमारा दायित्व बनता है कि बच्चों की शिक्षा के लिए हमसे जो भी प्रयास बन सके, हमे करना चाहिए। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनीता चौधरी, राकेश गुप्ता , भगवान पूरी महाराज, शंकर यादव, नाथूराम यादव, बद्री नारायण यादव, रूढ़मल यादव, रामलाल यादव, मालीराम आदि उपस्थित रहें।

Hindi News / Jaipur / एनएमएमएस स्कॉलरशिप योजना के लिए 5 बच्चों का हुआ चयन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.