scriptजनवरी में घूमने के लिए ये है राजस्थान के 5 बेस्ट टूरिस्ट प्लेस, देखें तस्वीरें | Patrika News
जयपुर

जनवरी में घूमने के लिए ये है राजस्थान के 5 बेस्ट टूरिस्ट प्लेस, देखें तस्वीरें

जनवरी में घूमने के लिए ये है राजस्थान के 5 बेस्ट टूरिस्ट प्लेस

जयपुरJan 12, 2024 / 04:24 pm

Akshita Deora

5_1.jpg
1/5

जोधपुर में घूमकर आप कई किले देख सकते है और सर्दी के मौसम में शानदार देशी व्यंजनों का मज़ा भी ले सकते है।

1_1.jpg
2/5

रणथंभौर में जाकर आप रणथंभौर नेशनल पार्क घूमकर रणथंभौर किला देख सकते है और त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन भी कर सकते है।

2_4.jpg
3/5

उदयपुर - ठंड में झीलों की नगरी घने कोहरे से ढकी रहती है ऐसे में जनवरी में इस शहर में घुमने का अलग ही मजा है।

1_1.jpg
4/5

जयपुर में भी कई किले और ऐतिहासिक जगह है जिन्हें जनवरी में एक्स्प्लोर किया जा सकता है।

5_1.jpg
5/5

बीकानेर में जनवरी महीने में 'कैमल फेस्टिवल' होता है, जिसमें देश-विदेश से कई लोग शामिल होते है।

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / जनवरी में घूमने के लिए ये है राजस्थान के 5 बेस्ट टूरिस्ट प्लेस, देखें तस्वीरें

अगली गैलरी
next
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.