बच्चों को ये बताया -मम्मी को बताएं कि गीला-सूखा कचरा अलग रखने के लिए दो डस्टबिन रखें। -हूपर आए तो उसमें कचरा भी अलग-अलग ही डालें। -कचरा अलग-अलग देंगे तो उसको रिसाइकिल आसानी से किया जा सकेगा।
-कचरे के पहाड़ बनेंगे तो इससे न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान होगा बल्कि भूजल और जमीन पर भी दुष्प्रभाव पड़ेंगे।