
जयपुर में टोंक रोड पर जब्त किए गए बजरी से भरे ट्र्क
जयपुर।
राज्य में खातेदारी की खानों की आड़ में प्रदेश में नदियों से बड़े पैमाने पर अवैध बजरी खनन होने को लेकर 'राजस्थान पत्रिकाÓ की ओर से खबरें प्रकाशित किए जाने के बाद खान विभाग ने अब अवैध बजरी खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। विभाग की सतर्कता शाखा के अधिकारियों ने शुक्रवार को ही राज्य में कार्रवाई कर 43 वाहन जब्त कर तीन वाहनों से 6 लाख से अधिक रुपए जुर्माना वसूला किया।
कार्रवाई को लेकर एसीएस खान सुबोध अग्रवाल ने विभाग की सतर्कता शाखा के अधिकारियों की बैठक ली। एसीएस ने कहा कि बजरी के अवैध खनन और परिवहन को लेकर अभियान चलाकर कार्रवाई का निर्णय किया गया है। सतर्कता दस्तों में बार्डर होमगार्ड भी लगाए गए हैं। बजरी के अवैध खनन और परिवहन की राज्य स्तर पर समीक्षा के अतिरिक्त निदेशक खान बी.एस. सोढ़ा को प्रभारी बनाया गया है।
अभियान के प्रभारी अधिकारी बी.एस. सोढ़ा ने बताया कि जयपुर वृत में 54 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, वहीं जोधपुर वृत में सर्वाधिक 74 मामले पकड़े गए हैं। जयपुर एसएमई प्रताप मीणा ने बताया कि जयपुर व आसपास के क्षेत्र के लिए अधिकारियों की चार टीम बनाई गई हैं, वहीं सवाई माधोपुर में चेक पोस्ट बनाकर कार्यवाही की जा रही है।
Published on:
13 Aug 2021 11:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
