जयपुर

अब, बच्चों को गिरफ्त में ले रहा कोरोना, प्रदेश में सामने आए 40 नए पॉजिटिव, स्वास्थ्य महकमे की उड़ी नींद

प्रदेश में लगातार आ रहे कोरोना के पॉजिटिव ( Coronavirus In Rajasthan ) मामलों ने स्वास्थ्य महकमे की नींद उड़ा दी है। बुधवार को प्रदेश में 40 लोगों की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया। ( Coronavirus In Jaipur )

जयपुरApr 09, 2020 / 12:05 am

abdul bari

( प्रतीकात्मक तस्वीर )

जयपुर
प्रदेश में लगातार आ रहे कोरोना के पॉजिटिव ( Coronavirus In Rajasthan ) मामलों ने स्वास्थ्य महकमे की नींद उड़ा दी है। बुधवार को प्रदेश में 40 लोगों की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया। सबसे ज्यादा 23 मामले जयपुर में सामने आए। खास बात यह है कि अब कोरोना पॉजिटिव बच्चों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 383 हो गई है।
प्रदेश में आए कोरोना पॉजिटिव ( Coronavirus In Jaipur )

प्रदेश में बुधवार को 40 लोगों की जांच में कोरोना पॉजिटिव आया। इन लोगों में 23 लोग जयपुर के थे। इनके अलावा बीकानेर के 6, कोटा 5, झालावाड़ 2, जोधपुर, बांसवाड़ा, करोली, झुंझुनूं में एक—एक कोरोना पॉजिटिव आया।
जयपुर में बढ़ रहा है लगातार खतरा

जयपुर में हर रोज काफी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने से खतरा भी लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को जयपुर में आए 23 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। इनमें 13 लोग तब्लीगी जमात के शामिल हैं। दो लोग खो नागोरियान के हैं, इसके अलावा भट्टा बस्ती निवासी 62 साल का व्यक्ति को कुछ दिन पहले कांवटिया अस्पताल में भर्ती था, बुधवार को जांच में कोरोना पॉजिटिव आने पर यहां एसएमएस अस्पताल लाया गया। तबीयत ज्यादा खराब होने पर आईसीयू में भर्ती किया गया है। चार लोग सूरजपोल के मौहम्मदिया हॉस्पिटल में भर्ती हैं। इसके अलावा एक 4 साल की बच्ची व एक महिला रामगंज तथा एक अन्य महिला घाट गेट की है, जिनकी जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया है।

बीकानेर में अब 20 पॉजिटिव

बीकानेर के छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें से एक 21 साल का युवक तब्लीगी जमात के लोगों के संपर्क में आने से पॉजेटिव आया। इसके अलावा तीन बच्चियां सहित दो युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए, ये सभी जोधपुर की एक कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आए थे। इस महिला की कोरोना से मृत्यु भी हो चुकी है। इसी के साथ बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव के 20 मामले सामने आ चुके हैं।
जोधपुर व बांसवाड़ में एक—एक पॉजिटिव

जोधपुर में बुधवार को एक महिला के कोरोना पॉजिटिव आया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह महिला जोधपुर में ही एक अन्य कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आई थी। इसके अलावा बांसवाड़ा में भी एक महिला के कोरोना पॉजिटिव आया है।
20 नए पॉजिटिव में से 10 महिलाएं व बच्चियां


कोरोना के नए मामलों में महिलाओं और 12 साल तक की उम्र के बच्चों की संख्या बढ़ रही है। बुधवार को कोरोना के 20 नए मामले सामने आए, इनमें से छह महिलाएं हैं। इसके अलावा चार बच्चियां हैं जो 4 साल, छह साल, 11 साल और 12 साल की हैं।
यह खबरें भी पढ़ें…


कोरोना पर काबू पाने में बना मिसाल… अब, देश के सभी मुख्यमंत्रियों के पास भेजा जाएगा भीलवाड़ा मॉडल



लॉकडाउन के बीच एम्बुलेंस में मरीजों की जगह ले गया था सवारियां, लेकिन हो गया पर्दाफाश

Coronavirus: शहर मुफ्ती की गुजारिश भरी अपील, शब-ए-बारात के मौके पर घरों में रहकर करें इबादत

Hindi News / Jaipur / अब, बच्चों को गिरफ्त में ले रहा कोरोना, प्रदेश में सामने आए 40 नए पॉजिटिव, स्वास्थ्य महकमे की उड़ी नींद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.