scriptराज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी, अप्रेल से नकद भुगतान | 4 percent increase in dearness allowance | Patrika News
जयपुर

राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी, अप्रेल से नकद भुगतान

राज्य सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है।

जयपुरMar 25, 2023 / 03:54 pm

rahul

CM Ashok Gehlot

CM Ashok Gehlot

राज्य सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। इससे पहले केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को बढ़ाया था। अब राज्य कर्मचारियों, पेंशनर्स को 1 जनवरी, 2023 से 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। इससे पहले ये 38 प्रतिशत था। सरकार के इस फैसले का लाभ 8 लाख कर्मचारियों और 4 लाख 40 हजार पेंशनर्स को मिलेगा। यह लाभ राज्य कर्मचारियों के अतिरिक्त पंचायत समिति और जिला परिषद के कर्मचारियों को भी देय होगा।
कर्मचारियों की 1 जनवरी, 2023 से 31 मार्च, 2023 तक बढ़े हुए महंगाई भत्ते की राशि उनके सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा की जाएगी। वहीं अप्रेल के वेतन से बढ़े हुए भत्ते का नकद भुगतान किया जाएगा।
राज्य सरकार पर इससे सालाना करीब 1640 करोड़ रुपए का वित्तीय भार पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने अशोक गहलोत ने कहा है कि केंद्र सरकार महंगाई भत्ते की घोषणा कर देती है, लेकिन वहां इस पर अमल काफी समय बाद होता है, जबकि राजस्थान सरकार घोषणा के साथ ही बढ़ी हुई राशि का अविलंब भुगतान भी सुनिश्चित करती है।
https://youtu.be/XN4nlOAI5tc

Hindi News / Jaipur / राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी, अप्रेल से नकद भुगतान

ट्रेंडिंग वीडियो