जेईई मेन परीक्षा का तीसरा चरण 20-25 जुलाई तक
चौथे चरण की परीक्षा 27 जुलाई से 2 अगस्त के बीच
जयपुर, 6 जुलाई
देश के 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 23 ट्रिपल आईटी सहित जीएफटीआई की 36000 सीटों पर प्रवेश के लिए होनेवाली जेईई मेन के तीसरे चरण (अप्रैल) की परीक्षा 20 जुलाई से 25 जुलाई तक होगी।
अगर किसी परीक्षार्थी ने इस चरण के लिए आवेदन नहीं किया है तो वह इसके लिए 6 जुलाई से 8 जुलाई तक आवेदन कर सकता है। जबकि चौथे चरण की परीक्षा 27 जुलाई से 2 अगस्त के बीच होगी।
गौरतलब है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस साल से जेईई मेन की परीक्षाएं चार सत्रों में आयोजित करने का ऐलान किया था। जिसमें दो सत्र फरवरी और मार्च 2021 की परीक्षाएं हो चुकी हैं। अगले सत्र की परीक्षाएं अप्रैल और मई में होने को प्रस्तावित थीं जो कोविड के कारण स्थगित कर दी गई थीं। उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल और मई की परीक्षा का आयोजन अगस्त और सितंबर में हो सकता है।
फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई सत्र की जेईई मेन परीक्षाएं खत्म होने के बाद चारों सत्रों के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स की रैंक जारी की जाएगी। गौरतलब है कि कोविड के कारण जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया था। इसका आयोजन 3 जुलाई को होना था।
Hindi News / Jaipur / जेईई मेन परीक्षा का तीसरा चरण 20-25 जुलाई तक