Nagin actress Surbhi Chandna Wedding : नागिन एक्ट्रेस सुरभि चंदना वेडिंग की सारी तैयारियां जोरो-शोरो पर हैं। आज 3 मार्च को वे जयपुर के सबसे पुराने तकरीबन 300 साल पुराने महल में शादी करने वाली हैं। इस महल की खासियत है कि यहां कई फिल्मों की शूटिंग होने की वजह से यह अकसर लैमलाइट में रहा। इसी महल में अक्षय कुमार की फिल्म “भूलभुलैया” की शूटिंग 2007 में हुई है।
•Mar 02, 2024 / 11:42 am•
Supriya Rani
Nagin actress Surbhi Chandna Wedding : नागिन एक्ट्रेस सुरभि चंदना वेडिंग की सारी तैयारियां जोरो-शोरो पर हैं। आज 3 मार्च को वे जयपुर के सबसे पुराने तकरीबन 300 साल पुराने महल में शादी करने वाली हैं। इस महल की खासियत है कि यहां कई फिल्मों की शूटिंग होने की वजह से यह अकसर लैमलाइट में रहा। इसी महल में अक्षय कुमार की फिल्म "भूलभुलैया" की शूटिंग 2007 में हुई है।
नागिन एक्ट्रेस सुरभि और उनके बॉयफ्रैंड करण दोनों 13 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। आज जयपुर के चौंमू महल में दोनों की डेस्टिनेशन वेडिंग है।
इस महल की खासियत है कि यहां कई फिल्मों की शूटिंग होने की वजह से यह अकसर लैमलाइट में रहा। जहां अक्षय कुमार और विद्या बालन स्टारर हॉरर फिल्म 'भूल भुलैया' की शूटिंग हुई थी। इसके अलावा बोल बच्चन (2012), खूबसूरत (2014), शुद्ध देसी रोमांस (2013) की भी शूटिंग यहां हुई है।
नागिन और इश्कबाज शोज से सबका दिल जीतने वाली सुरभि चंदना आज दुल्हनियां बनने जा रही हैं।
इन दिनों टीवी से लेकर फिल्मी पर्दे तक शादी की माहौल बना हुआ है। इसी बीच अब नागिन एक्ट्रेस भी शादी के जोड़े में सजने के लिए तैयार हो चुकी हैं।
सुरभि चंदना अपने होने वाले पति करण शर्मा के साथ
सुरभि अपनी शादी को लेकर काफी समय से लाइमलाइट का हिस्सा बनी हुई है।
Surbhi Chandn getting married with Karan Sharma : अपने होने वाले पति करण शर्मा संग ठुमका लगाते दिखी सुरभि चंदना
1 मार्च को एक्ट्रेस अपने फैमिली और फ्रेंड के साथ संगीत सेरेमनी इंजॉय करते दिखीं। मानसी श्रीवास्तव, श्रेणु पारिख और नेहालक्ष्मी अय्यर भी सुरभि की शादी का हिस्सा बने हैं, जो शादी के अपडेट्स दे रहे हैं।
Surbhi Chandra ki Shadi : आज 3 मार्च को चौंमू महल में नागिन एक्ट्रेस सुरभि चंदना और करण शर्मा की शादी है।
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की मेहंदी की खूबसूरत तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
कपल की मेहंदी सेरेमनी की झलक भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
जयपुर पहुंचते ही वेडिंग वेन्यू में होने वाली दुल्हन का फूलों की माला और तिलक से स्वागत किया गया था।
बता दें कि 29 फरवरी 2024 को सुरभि अपने पूरे परिवार के साथ शादी के लिए मुंबई से जयपुर पहुंची थीं।
सुरभि चंदना नागिन सीरियल से लाइमलाइट में आईं।
अब 33 साल की सुरभि चंदना रॉयल अंदाज में शादी करने को तैयार हैं।
सोशल मीडिया पर उनके फैंन्स शादी को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।
Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / राजस्थान में है अक्षय कुमार का भूलभुलैया महल, जहां आज शादी के जोड़े में सजेगी एक्ट्रेस