जयपुर

जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों पर मेहरबान हुई गहलोत सरकार, 34 को किया पदोन्नत

राज्य सरकार ( rajasthan government ) ने सोमवार को एक आदेश जारी कर सूचना एवं जनसम्पर्क सेवा ( public relations department ) के 34 अधिकारियों को पदोन्नत ( promoted ) किया है। आदेश के अनुसार प्रेम प्रकाश त्रिपाठी एवं अलका सक्सेना को अतिरिक्त निदेशक के पद पर व शिवचन्द मीणा को संयुक्त निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है।

जयपुरAug 27, 2019 / 12:35 am

abdul bari

जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों पर मेहरबान हुई गहलोत सरकार, 34 को किया पदोन्नत

जयपुर
गहलोत सरकार ( rajasthan government ) ने सोमवार को एक आदेश जारी कर सूचना एवं जनसम्पर्क सेवा ( public relations department ) के 34 अधिकारियों को पदोन्नत ( promoted ) किया है। आदेश के अनुसार प्रेम प्रकाश त्रिपाठी एवं अलका सक्सेना को अतिरिक्त निदेशक के पद पर व शिवचन्द मीणा को संयुक्त निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है।
सहायक निदेशक के पद ये हुए पदोन्नत

वहीं दीपक दत्त आचार्य, राजेन्द्र सिंह मीणा, राम किशन तंवर, हरिओम सिंह गुर्जर, मोतीलाल वर्मा एवं रजनीश शर्मा को उपनिदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है। इसी प्रकार विजय खण्डेलवाल, हेमन्त सिंह, मान सिंह मीणा, राधेलाल बैरवा, रविन्द्र सिंह, हेमलता सिसोदिया, मो. मुस्तफा शेख, हरिशंकर आचार्य, तरूण कुमार जैन, अभिषेक कुमार जैन, ओटाराम चौधरी एवं आलोक आनंद को सहायक निदेशक के पद पर पदोन्नत किया है।
ये बने जनसम्पर्क अधिकारी

इसके अलावा पूरणमल बलाई, राम सिंह, धर्मेन्द्र कुमार मीणा, हेतप्रकाश शर्मा, प्रियंका अग्रवाल, पूनम खण्डेलवाल, रितु सोढ़ी, प्रमोद कुमार वैष्णव, भानु प्रताप सिंह गुर्जर, योगेन्द्र शर्मा, आशीष कुमार जैन, सोहन लाल एवं साक्षी पुरोहित को जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया है।
 

यह खबर भी पढ़ें…

जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों पर मेहरबान हुई गहलोत सरकार, 34 को किया पदोन्नत

 

बांसवाड़ा में फिर से सक्रिय हुआ मानसून, मूसलाधार बारिश से निचले इलाकों में भरा पानी

राजधानी में भी फैली अफवाह: संदिग्ध व्यक्ति को बच्चा चोर समझ सोश्ल मीडिया पर उत्तेजित हुए लोग

Hindi News / Jaipur / जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों पर मेहरबान हुई गहलोत सरकार, 34 को किया पदोन्नत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.