जयपुर

प्रदेश में 33 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

कोरोना संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई दर्ज सिर्फ 9 जिलों में मिले नए मरीज

जयपुरJul 15, 2021 / 08:59 pm

Tasneem Khan

33 new corona positives found in the state

Jaipur प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) की दूसरी लहर खत्म होने की उम्मीद अब रंग लाने लगी है। लगातार प्रदेश में 50 से कम नए मरीज मिल रहे हैं। वहीं ऐसे जिलों की संख्या भी कम हो रही है, जहां से नए मरीज मिल रहे हैं। गुरुवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 33 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यह भी सिर्फ 9 जिलों में दर्ज किए गए हैं। बड़ी राहत यह भी है कि इस दिन कोरोना से कोई मौत दर्ज नहीं हुई है। वहीं एक्टिव केस घटकर 522 रह गए हैं।
यहां मिले संक्रमित
कोरोना के जयपुर में 12, उदयपुर में 7, जोधपुर में 4, अजमेर 3, बीकानेर 2, श्रीगंगानगर 2, अलवर, भरतपुर, कोटा में एक-एक नया मरीज (corona positives) मिला है।

यहां संख्या रही शून्य
बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक में कोई नया मरीज नहीं मिला है।

Hindi News / Jaipur / प्रदेश में 33 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.