जयपुर

31 अक्टूबर के साथ-साथ 1 नवंबर का भी हो सार्वजनिक अवकाश, सौंपा ज्ञापन

राजस्थान में 31 अक्टूबर के साथ-साथ 1 नवंबर को भी सार्वजनिक अवकाश को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।

जयपुरOct 24, 2024 / 11:16 am

Lokendra Sainger

राजस्थान प्रांतीय बैंक अधिकारी संगठन और नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स के प्रतिनिधिमंडल ने 1 नवंबर को दिवाली के अवसर पर बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर राजभवन के सचिव डॉ. पृथ्वी को ज्ञापन सौंपा।
संगठन के सचिव अशोक मीणा ने बताया कि सचिव डॉ. पृथ्वी ने आश्वासन दिया कि राजस्थान सरकार का वित्त विभाग इस प्रकरण को शीघ्रता से आगे बढ़ाएगा और सार्वजनिक अवकाश की घोषणा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में रामावतार सैनी और विष्णु शर्मा भी शामिल थे।

1 नवंबर को खुलेंगे सरकारी दफ्तर

राजस्थान सरकार की ओर 31 अक्टूबर को दीपावली पर अवकाश रखा गया है। जबकि दो नवंबर को गोवर्धन पूजा की छुट्टी रहेगी और तीन नवंबर को भाई दूज का पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में 31 और दो नवंबर को दिवाली पर यहां सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। जबकि 1 नंबवर को सरकारी दफ्तर खुलेंगे।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: सरकारी कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिला एक और तोहफा

Hindi News / Jaipur / 31 अक्टूबर के साथ-साथ 1 नवंबर का भी हो सार्वजनिक अवकाश, सौंपा ज्ञापन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.