प्रदेश के 12 लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार से 85 वर्ष से अधिक उम्र तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले नागरिकों के घर पहुंचकर मतदान कराया जा रहा है। चार दिन में होम वोटिंग का लाभ लेने वालों में 16686 बुजुर्ग तथा 5714 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। पहले चरण के चुनाव में शामिल 12 सीटों पर होम वोटिंग की प्रक्रिया 13 अप्रेल तक जारी रहेगी, जो किसी कारण वंचित रह जाएंगे उनके घर 15 से 16 अप्रेल के बीच मतदान दल पहुंचेगा। अब तक सर्वाधिक मतदान 3,313 जयपुर लोकसभा क्षेत्र में हुआ है ।अब तक 53,020 कर्मचारियों ने डाले वोट
पिछले तीन दिन में लोकसभा चुनाव ड्यूटी में लगे 53,020 कर्मचारियों और पुलिस कर्मचारियों ने मतदान किया। इनमें सात निजी वाहनचालक भी शामिल हैं।