जयपुर

Train Cancelled: राजस्थान में इस रूट पर 8 ट्रेन रद्द, चार रहेगी आंशिक रद्द, यहां देखें प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट

Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें। यदि आप जयपुर-सवाईमाधोपुर के रास्ते कोटा जा रहे हैं तो घर से निकलने से पहले ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें।

जयपुरJan 06, 2025 / 02:18 pm

Anil Prajapat

Indian Railways: जयपुर। यात्रीगण ध्यान दें। यदि आप जयपुर-सवाईमाधोपुर के रास्ते कोटा जा रहे हैं तो घर से निकलने से पहले ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें। कारण कि इस रेलखंड पर सिरस व वनस्थली निवाई रेलवे स्टेशन के मध्य तकनीकी कार्य के चलते 11 से 13 जनवरी के मध्य रेल यातायात प्रभावित रहेगा। जिससे जयपुर से सवाई माधोपुर के बीच आठ ट्रेन रद्द व चार आंशिक रद्द रहेगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार 11 जनवरी को जोधपुर-इंदौर जंक्शन ट्रेन व 12 जनवरी को जयपुर-बयाना जंक्शन- जयपुर ट्रेन, इंदौर जंक्शन-जोधपुर- इंदौर जंक्शन ट्रेन, जोधपुर-भोेपाल ट्रेन, 13 जनवरी को भोेपाल-जोधपुर ट्रेन का संचालन प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगा।
इनके अलावा 11 जनवरी को जबलपुर-अजमेर ट्रेन, मुंबई सेंट्रल – जयपुर ट्रेन व 12 जनवरी को अजमेर -जबलपुर ट्रेन, जयपुर -मुंबई सेंट्रल आंशिक रद्द रहेगी। इनके अलावा 11 जनवरी को बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर ट्रेन, बीकानेर-बिलासपुर ट्रेन, 12 जनवरी को बदले रूट से संचालित होगी।
यह भी पढ़ें

लो आ गई एक और खुशखबरी, राजस्थान में यहां रेलवे ट्रैक का काम शुरू; बनेंगे 4 नए रेलवे स्टेशन

जयपुर-रेवाड़ी ट्रेन 30 जून तक चलेगी

जयपुर। रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। कारण कि रेलवे ने पांच जोड़ी ट्रेनों की अवधि में विस्तार किया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार जयपुर-रेवाड़ी ट्रेन, जयपुर -सीकर स्पेशल ट्रेन, सीकर-लौहारू स्पेशल ट्रेन, बाडमेर-मुनाबाव ट्रेन व जयपुर-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन के संचालन का 30 जून तक विस्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें

रेलवे ने बढ़ाई यात्रियों की मुश्किलें, 7 जनवरी से ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, 55 ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Train Cancelled: राजस्थान में इस रूट पर 8 ट्रेन रद्द, चार रहेगी आंशिक रद्द, यहां देखें प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.