रेलवे अधिकारियों के अनुसार 11 जनवरी को जोधपुर-इंदौर जंक्शन ट्रेन व 12 जनवरी को जयपुर-बयाना जंक्शन- जयपुर ट्रेन, इंदौर जंक्शन-जोधपुर- इंदौर जंक्शन ट्रेन, जोधपुर-भोेपाल ट्रेन, 13 जनवरी को भोेपाल-जोधपुर ट्रेन का संचालन प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगा।
इनके अलावा 11 जनवरी को जबलपुर-अजमेर ट्रेन, मुंबई सेंट्रल – जयपुर ट्रेन व 12 जनवरी को अजमेर -जबलपुर ट्रेन, जयपुर -मुंबई सेंट्रल आंशिक रद्द रहेगी। इनके अलावा 11 जनवरी को बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर ट्रेन, बीकानेर-बिलासपुर ट्रेन, 12 जनवरी को बदले रूट से संचालित होगी।
यह भी पढ़ें