scriptदुर्लभ उल्लू की तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार | 3 accused arrested for smuggling rare owls | Patrika News
जयपुर

दुर्लभ उल्लू की तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार

राजधानी जयपुर में दुर्लभ उल्लू की तस्करी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। डीएफओ वीर सिंह ओला के निर्देशन में वन विभाग की टीम ने यह कार्यवाही की।

जयपुरFeb 11, 2022 / 11:22 pm

Rakhi Hajela

 दुर्लभ उल्लू की तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार

दुर्लभ उल्लू की तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार


डीएफओ वीरसिंह ओला के निर्देशन में कार्रवाई
वन विभाग टीम ने बोगस ग्राहक भेजकर आरोपियों दबोचा
आरोपी राकेश कुमावत, संजय कुमावत और दीपक कुमावत को किया गिरफ्तार
जयपुर।
राजधानी जयपुर में दुर्लभ उल्लू की तस्करी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। डीएफओ वीर सिंह ओला के निर्देशन में वन विभाग की टीम ने यह कार्यवाही की। दरअसल वन विभाग को सूचना मिली थी कि कुछ लोग दुर्लभ उल्लू की तस्करी कर रहे हैं और तंत्र मंत्र में काम आने का झांसा देकर १४ लाख रुपए में बेच रहे हैं। इसके बाद टीम ने बोगस ग्राहक बनकर आरोपियों तक पहुंची और राकेश कुमावत, संजय कुमावत और दीपक कुमावत को गिरफ्तार किया। एसीएफ ओपी शर्मा के नेतृत्व में यह पूरी कार्यवाही की गई।
स्टूडेंट्स ने जाने एविएशन में रोजगार के अवसर
जयपुर। पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की ओर से शुक्रवार को एलुमनाई सेशन आयोजित किया गया। इसमें डिपार्टमेंट के 2013-17 बैच के एलुमनाई माधव दाधीच ने करियर इन एविएशन. द वल्र्ड ऑफ फ्लाइंग मशींस पर जानकारी दी। दाधीच ने यूएसए से फैडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन पायलट का लाइसेंस प्राप्त करने के बाद इंडिगो एयरलाइन्स में कैडेट पायलट के पद पर ज्वॉइन किया है। सेशन की शुरुआत में मैकेनिकल के एचओडी डॉ.नारायण लाल जैन ने माधव दाधीच को स्मृति चिह्न प्रदान कर स्वागत किया। एलुमनाई माधव ने एविएशन को सोसाइटी का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। उन्होंने बताया कि किसी भी पायलट को एनालिटिकल और क्रिटिकल थिंकिंग स्किल में कुशल होना चाहिए। कैडेट पायलट माधव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया अभियान के तहत भारत में चल रहे उत्पादन की वजह से निकट भविष्य में मैकेनिकल इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए आईटी क्षेत्र से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर सेशन के समन्वयक कल्पित जैन, संजय कुमावत के साथ अन्य फैकल्टी मेम्बर भी उपस्थित थे।

Hindi News / Jaipur / दुर्लभ उल्लू की तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो