जयपुर। पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की ओर से शुक्रवार को एलुमनाई सेशन आयोजित किया गया। इसमें डिपार्टमेंट के 2013-17 बैच के एलुमनाई माधव दाधीच ने करियर इन एविएशन. द वल्र्ड ऑफ फ्लाइंग मशींस पर जानकारी दी। दाधीच ने यूएसए से फैडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन पायलट का लाइसेंस प्राप्त करने के बाद इंडिगो एयरलाइन्स में कैडेट पायलट के पद पर ज्वॉइन किया है। सेशन की शुरुआत में मैकेनिकल के एचओडी डॉ.नारायण लाल जैन ने माधव दाधीच को स्मृति चिह्न प्रदान कर स्वागत किया। एलुमनाई माधव ने एविएशन को सोसाइटी का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। उन्होंने बताया कि किसी भी पायलट को एनालिटिकल और क्रिटिकल थिंकिंग स्किल में कुशल होना चाहिए। कैडेट पायलट माधव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया अभियान के तहत भारत में चल रहे उत्पादन की वजह से निकट भविष्य में मैकेनिकल इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए आईटी क्षेत्र से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर सेशन के समन्वयक कल्पित जैन, संजय कुमावत के साथ अन्य फैकल्टी मेम्बर भी उपस्थित थे।