17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नकबजनी, वाहन चुराने वाली गैंग पकड़ी, तीन गिरफ्तार, 100 से ज्यादा वारदात कबूली

मुहाना थाना पुलिस ने नकबजनी, वाहन चोरी, पशु चुराने वाली गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से पांच बाइक बरामद की है। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने 100 से ज्यादा वारदात करनी कबूली है।

less than 1 minute read
Google source verification
3 accused arrested by muhana thana police

जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने नकबजनी, वाहन चोरी, पशु चुराने वाली गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से पांच बाइक बरामद की है। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने 100 से ज्यादा वारदात करनी कबूली है।

डीसीपी (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी चाकसू निवासी सोनू बावरिया, मुकेश और कोटखावदा निवासी दयाराम मीणा हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी की कार और पावर बाइक काम में लेते है। दिन में घूम कर रैकी करते है और स्थान चिन्हित कर वारदात को अंजाम देते।

थानाप्रभारी मदन कठवासरा ने बताया कि आरोपी सुनसान स्थान या देर रात घर के बाहर खड़े वाहनों के शीशे तोड़कर सामान चुरा लेते थे। रात को चोरी करने के लिए निकलते, अगर सफलता नहीं मिले तो रास्ते में दुकान और व्यक्ति को अपना निशाना बनाते।

आरोपी दुकान के शटर तोड़कर चोरी करने, ई-रिक्शा की बैटरी चुराने, खड़े वाहनों के टायर चुराने, शीशा तोड़कर चोरी करने और पशु चुराने में माहिर है। वारदात करने के बाद आरोपी चाकसू, सांभर, फुलेरा नीमकाथाना में जाकर छिप जाते थे।