bell-icon-header
जयपुर

Patrika Bulletin 26 September : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

Patrika Bulletin 26 September : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

जयपुरSep 26, 2022 / 08:53 am

Nakul Devarshi

आज का सुविचार
“कुछ हासिल करने के लिए ज़रूरी नहीं कि हमेशा दौड़ा ही जाए.. बहुत सी चीज़ें ठहरने से भी प्राप्त हो जाती हैं.. “जैसे सुख, शान्ति और सकून”

आज क्या खास

– कांग्रेस में अध्यक्ष पद चुनाव के बीच राजस्थान की गहलोत सरकार में आज भी जारी रहेगा ”हाई प्रोफाइल सियासी ड्रामा”, …. विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को सौंप दिए हैं इस्तीफे, इधर भाजपा ने उठाई राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
– नवरात्रि स्थापना आज, मंदिरों में सुबह से अनुष्ठान शुरू, घर-घर हो रही घट स्थापना, पहले दिन मां शैलपुत्री की हो रही पूजा, डांडिया समारोहं का होगा आज से आगाज
– कोटा के प्रसिद्ध दशहरा मेला-2022 का शुभारंभ आज से, शाम 5 बजे ध्वाजारोहण
– केंद्रीय विश्विद्यालयों और महाविद्यालयों में प्रवेश के CUET PG 2022 परीक्षा का परिणाम आज शाम चार बजे होगा घोषित, आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकेंगे नतीजे
– जयपुर में जलमहल की पाल पर आज से शुरू होगा नाइट बाजार, जयपुर सी संस्कृति साकार करते 150 कियोस्क लगे
– राजस्थान राज्य ओलंपिक संघ की बैठक आज, 36वे राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों पर होगा विचार
– महाराज अग्रसेन की जयंती आज, नेकलेगी शोभा यात्राएं, जयपुर में यातायात की विशेष व्यवस्था
– राजस्थान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे का तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय शिविर आज से अजमेर में, प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया होंगे शामिल
– पीएफआई के 18 सदस्यों को आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में किया जाएगा पेश
– कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आज जम्मू कश्मीर में कर सकते हैं अपनी नई पार्टी के नाम की घोषणा
– राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की का तीन दिवसीय कर्नाटक दौरा आज से, पहले दिन चामुंडी हिल्स, मैसूर में दशहरा महोत्सव का करेंगी उद्घाटन, हुबली-धारवाड़ नगर निगम सम्मान समारोह ‘पौरा सनमान’ में करेंगी शिरकत, आईआईटी धारवाड़ के नए परिसर का करेंगी उद्घाटन
– रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हिमाचल प्रदेश दौरा आज, कांगड़ा में आयोजित सम्मान समारोह में 1947 से अभी तक करीब दो हज़ार शहीद परिवारों को करेंगे सम्मानित
खबरे आपके काम की

– राजस्थान में औग घटा कोरोना, मिले 68 नए कोरोना संक्रमित, जयपुर में सर्वाधिक 12 केस
– राजस्थान शिक्षा विभाग में तबादलों का दौर शुरू, पहले दिन 46 जिला शिक्षा अधिकारियों और 3 उप निदेशकों का तबादला
– सरिस्का बाघ परियोजना में 1 अक्टूबर से सैलानियों के लिए खोले जाएंगे सभी रूट
– राजधानी जयपुर में आरजे14 और आरजे 45 के बाद अब शुरू होगी वाहन नंबर की नई सीरीज आरजे 59
– त्योहारी सीजन में रेल टिकटों की मारामारी के मद्देनजर रेलवे ने 41 जोड़ी ट्रेनों में बढ़ाए 86 कोच, यात्रियों को कुछ राहत मिलने के आसार
– राजस्थान सरकार ने महिला स्वयं सहायता समूहों के वित्तीय प्रबंधन के लिए राजस्थान महिला निधि की स्थापना की, 25 करोड़ रुपए मंजूर
– कन्याकुमारी में अपने झुंड से बिछड़ कर घायल अवस्था में मिले सिनोरियस प्रजाति के गिद्ध को जोधपुर के माचिया सपारी पार्क में लाने की तैयारी
– चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम अब शहीद भगतसिंह एयरपोर्ट, पीएम मोदी ने मन की बात में की घोषणा
– उत्तर प्रदेश में अब शव के साथ प्रदर्शन दंडनीय अपराध घोषित
– उत्तराखंड में भाजपा नेता पिता-पुत्रों से जुड़े रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट लड़की की हत्या के मामले में भारी जनाक्रोश, 8-9 घंटे बंद रखा बदरीनाथ हाईवे
– वरिष्ठ अधिकवक्ता मुकुल रोहतगी ने अगले अटॉर्नी जनरल के रूप में नियुक्ति के सरकार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है
– देश में यात्री ट्रेनों में जल्द ही लगेंगे डिजिटल डिस्प्ले, यात्री देख सकेंगे ट्रेन का रंनिंग स्टेटस
– भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में दी शिकस्त, नौ साल बाद घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीती सीरीज
– राजस्थान में कक्षा एक में आरटीई के तहत अब तक प्रवेश न देने वाले निजी स्कूलों में अब आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितंबर
– राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं-12वीं और समकक्ष कक्षाओं की 2023 की परीक्षाओं में 22 लाख से ज्यादा विद्यार्थी बैठेंगे
– राजस्थान लोक सेवा आयोग सहायक आचार्य संस्कृत (कॉलेज शिक्षा) 2020 के पदों के लिए साक्षात्कार 6 अक्टूबर से लेगा
– सीआइएसएफ में सहायक उप निरीक्षक और हैड कांस्टेबल के 540 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक
– बीओबी में डिजिटल ग्रुप के लिए अनुबंध के आधार पर बिजनस मैनेजर समेत विभिन्न 72 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 अक्टूबर तक

Hindi News / Jaipur / Patrika Bulletin 26 September : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.